Categories: Special

शहर की सड़कें-गलियां हुई जानलेवा

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : मंगलवार रात हुई झमाझम बारिश का असर दूसरे दिन बुधवार को शहर की बदहाल सड़कों और गलियों में दिखाई दिया। कई मुहल्लों में सड़कें पूरी एक लेयर से करीब 100-150 मीटर तक धंस गई हैं। गलियां भी जगह-जगह बैठ गई हैं। लिहाजा, पहले से खतरनाक सड़कें और गलियां जानलेवा हो गई हैं।

कुंभ मेले के लिए चल रहे बड़े पैमाने पर सड़कों और सीवर लाइन के काम के कारण पूरा शहर खुदा है। मुख्य मार्गो की चौड़ीकरण का काम होने से वह बदहाली का शिकार हैं। सीवर लाइन बिछाने और घरेलू कनेक्शन के कारण गलिया भी गड्ढों में तब्दील हैं। दो दिन पहले गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, नगर निगम और एडीए की ओर से ओम गायत्री नगर मुहल्ले में शिव चौराहा के समीप करीब डेढ़ सौ मीटर रोड धंस गई। सड़क पर दो-ढाई फीट तक गहरा गड्ढा होने से पानी भी भरा है। पैदल तो लोग आ-जा रहे हैं, लेकिन चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं।

कालिंदीपुरम में भाऊराव देवरस, मीरापुर में ललिता देवी मंदिर के समीप, अल्लापुर में मटियारा रोड, अमिताभ बच्चन रोड, बाघंबरी रोड, करेली में विद्युत पॉवर हाउस, सोलह मार्केट, 60 फीट रोड, बेनीगंज में भगवत चौराहा के समीप सड़कें और गलियां भी धंस गई हैं। इसी तरह शिवकुटी, सोहबतियाबाग, अलोपीबाग, कर्नलगंज, लूकरगंज, हिम्मतगंज, खुल्दाबाद की सड़कों के भी बैठ जाने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।

इन मुहल्लों में नहीं निकला पानी

चक मीरापट्टी, हरवारा, गयासुद्दीनपुर, महावीरपुरी कालोनी, प्रयागघाट रेलवे लाइन के किनारे के मुहल्लों में पानी दूसरे दिन भी नहीं निकल सका है। चक मीरापट्टी, गयासुद्दीनपुर और हरवारा मुहल्लों में कई घरों में भी पानी भरा है।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

13 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

15 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

18 hours ago