Categories: Special

शहर की सड़कें-गलियां हुई जानलेवा

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : मंगलवार रात हुई झमाझम बारिश का असर दूसरे दिन बुधवार को शहर की बदहाल सड़कों और गलियों में दिखाई दिया। कई मुहल्लों में सड़कें पूरी एक लेयर से करीब 100-150 मीटर तक धंस गई हैं। गलियां भी जगह-जगह बैठ गई हैं। लिहाजा, पहले से खतरनाक सड़कें और गलियां जानलेवा हो गई हैं।

कुंभ मेले के लिए चल रहे बड़े पैमाने पर सड़कों और सीवर लाइन के काम के कारण पूरा शहर खुदा है। मुख्य मार्गो की चौड़ीकरण का काम होने से वह बदहाली का शिकार हैं। सीवर लाइन बिछाने और घरेलू कनेक्शन के कारण गलिया भी गड्ढों में तब्दील हैं। दो दिन पहले गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, नगर निगम और एडीए की ओर से ओम गायत्री नगर मुहल्ले में शिव चौराहा के समीप करीब डेढ़ सौ मीटर रोड धंस गई। सड़क पर दो-ढाई फीट तक गहरा गड्ढा होने से पानी भी भरा है। पैदल तो लोग आ-जा रहे हैं, लेकिन चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं।

कालिंदीपुरम में भाऊराव देवरस, मीरापुर में ललिता देवी मंदिर के समीप, अल्लापुर में मटियारा रोड, अमिताभ बच्चन रोड, बाघंबरी रोड, करेली में विद्युत पॉवर हाउस, सोलह मार्केट, 60 फीट रोड, बेनीगंज में भगवत चौराहा के समीप सड़कें और गलियां भी धंस गई हैं। इसी तरह शिवकुटी, सोहबतियाबाग, अलोपीबाग, कर्नलगंज, लूकरगंज, हिम्मतगंज, खुल्दाबाद की सड़कों के भी बैठ जाने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।

इन मुहल्लों में नहीं निकला पानी

चक मीरापट्टी, हरवारा, गयासुद्दीनपुर, महावीरपुरी कालोनी, प्रयागघाट रेलवे लाइन के किनारे के मुहल्लों में पानी दूसरे दिन भी नहीं निकल सका है। चक मीरापट्टी, गयासुद्दीनपुर और हरवारा मुहल्लों में कई घरों में भी पानी भरा है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

2 days ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

2 days ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

2 days ago