आफताब फारुकी
इलाहाबाद। योगी सरकार की एनटी भूमाफिया अभियान के तहत मंगलवार की सुबह पूर्व सांसद अतीक के अलीना सिटी प्रोजेक्ट के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत कई अर्धनिर्मित मकान को तोड़ दिया गया। कारवाई के दौरान भारी पुलिस बल एवं आर.ए.एफ के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।
ससुर खदेरी नदी की जमीन पर अवैध प्लाटिंग का मामला आते ही अब नदी बेसिन की पड़ताल शुरू कर दी गई है। मंगलवार की सुबह नगर निगम, एडीए के अधिकारी कई जेसिवी के साथ आर.ए.एफ., पीएसी और नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सिविल लाइंस सीओ श्रीचन्द्र,शाहगंज क्षेत्राधिकारी सिवराज छह थानों की पुलिस बल के साथ करेली के वक्सी और करेंहदा गांव पहुंचे। जहां बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के अलीना सिटी जो उनका डीम प्रोजेक्ट है।
एसडीएम सदर आयुष चैधरी ने बताया कि नदी की जमीन पर अवैध कब्जे की जांच को लेकर बारह सदस्यों की टीम गठित की गई है। ससुर खदेरी नदी की धारा बदलने पर भुमाफिया ने जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिसे मुक्त कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी नगर शिवराज ने बताया कि ससुर खदेरी नदी के आस-पास नगर निगम, एडीए की जमीन पर वगैर परमीशन के ही अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें अलीना सिटी, सांई बिहार, कश्यप कालोनी सहित काफी बड़ा इलाका है। अभी जांच जारी है। इस सम्बन्ध में शाम तक पूरी जानकारी दी जा सकेगी।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…