Categories: AllahabadUP

5.5 लाख वाहन पर सिर्फ एक मल्टीलेवल पार्किंग

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : शहर में दो और चार पहिया वाहनों की संख्या लगभग 5.5 लाख है लेकिन वाहनों की पार्किंग इंतजाम के नाम पर सिर्फ एक मल्टीलेवल पार्किंग सिविल लाइंस क्षेत्र में है। हालांकि, इसमें भी लोग वाहन खड़ा करने से कतराते हैं। अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में पार्किंग के प्रबंध न होने से फुटपाथ और रोड के बीच वाहन खड़े किए जाते हैं, जिससे लोग दिनभर जाम से जूझते हैं।

शहर की ज्यादातर निजी आवासीय कालोनियों में पार्किंग की व्यवस्था है। लेकिन व्यवसायिक काम्पलेक्स और मुख्य बाजारों में सरकारी पार्किंग के नाम पर सिविल लाइंस क्षेत्र में सुभाष चौराहा के समीप एक मात्र मल्टीलेवल पार्किंग (छह मंजिला) है। इसकी क्षमता करीब 450 चार पहिया वाहन की है। चौक, खुल्दाबाद, जानसेनगंज, कटरा, अल्लापुर, रामबाग, सुलेमसराय, तेलियरगंज, बैरहना जैसे मुख्य बाजारों में पार्किंग के कोई इंतजाम अब तक नहीं हो सके हैं। लिहाजा, दुकानदारों और खरीदारों को वाहन रोड के किनारे ही खड़े करने पड़ते हैं। इससे दिनभर जाम की समस्या रहती है। हालांकि, अब स्मार्ट सिटी के तहत बहादुरगंज क्षेत्र के मोती पार्क में भूमिगत पार्किंग और कटरा में लक्ष्मी टॉकीज चौराहा के समीप मल्टीलेवल पार्किंग की योजना बनी है।

घंटाघर में छुन्नन गुरु प्रतिमा के समीप नगर निगम की व्यवसायिक बिल्डिंग भी मल्टीलेवल पार्किंग के लिए देखी गई है, लेकिन इसमें से फाइनल सिर्फ मोती पार्क की भूमिगत पार्किंग हुई है। करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग, शापिंग कांप्लेक्स और ऊपर पार्क विकसित करने का प्रोजेक्ट कंसल्टेंट एजेंसी आरवी एसोसिएट्स ने तैयार किया है। इसकी क्षमता करीब चार सौ चार पहिया और छह सौ दो पहिया वाहन खड़े करने की होगी। 5.5 लाख वाहनों में करीब चार लाख दो पहिया और 1.5 लाख चार पहिया वाहन रजिस्टर्ड हैं। निजी पार्किंग स्थलों में रखते हैं सामान ज्यादातर व्यवसायिक क्षेत्रों में शापिंग काम्पलेक्स में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। सिविल लाइंस क्षेत्र में जिन शापिंग कॉम्पलेक्स में पार्किंग की व्यवस्था है भी, ज्यादातर में व्यवसायी अपने सामान रखते हैं। वाहन रोड पर ही खड़े किए जाते हैं।

इस सम्बन्ध में महापौर अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सिटी में तीन नए पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। इसमें एक पार्किंग फाइनल हो गई है। घंटाघर के समीप निगम की व्यवसायिक बिल्डिंग में पार्किंग बनने पर दुकानदारों को वहीं बसाया भी जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

14 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

14 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

15 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

15 hours ago