आफ़ताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। रेलवे में सहायक लोको पायलट तथा तकनीशियन के पदों हेतु होने वाली परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़को कम करने के लिए रेलवे द्वारा इंदौर एवं पटना तथा इंदौर एवं दरभंगा के बीच और परीक्षा विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है।
उक्त जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने देते हुए बताया है कि पश्चिम रेलवे के अनुसार गाड़ी 03292 इंदौर-पटना परीक्षा विशेष गाड़ी 29 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और 31 अगस्त को 3.15 बजे पटना पहुंचेगी। यह गाड़ी उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद छिंवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी। इस गाड़ीमें शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। गाड़ी 05508 इंदौर-दरभंगा परीक्षा विशेष गाड़ी 30 अगस्त को इंदौरसे 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और एक सितम्बर को 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। यह गाड़ी उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, जहानाबाद, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनोंपर ठहरेगी। इस गाड़ी में शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
इसी प्रकार गाड़ी 05510 इंदौर-दरभंगा परीक्षा विशेष गाड़ी 31 अगस्त को इंदौर से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और दो सितम्बर को 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी 05509 दरभंगा-इंदौर परीक्षा विशेष गाड़ी 28 अगस्त को दरभंगा से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और और 30 अगस्त को 13 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, इलाहाबाद छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, जहानाबाद, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस गाड़ी में शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…