कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद। परीक्षाओं की दिन रात तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग ने जोर का झटका दिया है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए नई एजेंसी की समय से व्यवस्था न कर एसएससी ने कई बड़ी परीक्षाएं स्थगित कर रखी हैं। नई एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपने के लिए एसएससी ने चार महीने बाद प्रक्रिया शुरू की, क्योंकि परीक्षा कराने वाली पुरानी एजेंसी सिफी का कार्यकाल 11 अप्रैल को ही पूरा हो चुका है। ऐसे में परीक्षाएं अक्टूबर तक शुरू हो पाना संभव नहीं है।
नहीं हो सकीं ये परीक्षाएं
सीजीएल, पांच मई 2018 को जारी हुआ था नोटिफिकेशन।
सीएचएसएल 2018, नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ।
सीपीओ में एसआइ भर्ती, तीन मार्च 2018 को जारी हुआ था विज्ञापन।
कंबाइंड जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, एक सितंबर को जारी होना है विज्ञापन
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ 2018 परीक्षा का 29 सितंबर को जारी होना है विज्ञापन
एमटीएस (गैर तकनीकी) 2018 परीक्षा, स्थगित
नवंबर में विज्ञापित होने वाली अन्य परीक्षाओं पर भी संकट।
दरअसल, सिफी देश की एक बड़ी इंटरनेट सर्विस प्रदाता आइटी कंपनी है। एसएससी अपनी सभी परीक्षाएं इसी कंपनी के जरिए कराता रहा है। उसका कार्यकाल खत्म होने से पहले किसी दूसरी एजेंसी (इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनी) से कांट्रैक्ट शुरू करने की बजाए एसएससी ने सिफी का ही कार्यकाल दो बार बढ़ाया। इस बीच ऑनलाइन परीक्षाओं में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे, जिससे परीक्षाएं प्रभावित हुईं। अभ्यर्थियों को आंदोलन करना पड़ा। खामियां स्वीकार करते हुए एसएससी ने गड़बड़ी की सीबीआइ जांच शुरू भी करा दी। इसके बाद भी कई बड़ी परीक्षाओं के लिए आवेदन लिए गए और एसएससी ने 2018-19 का परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर दिया। एकाएक एसएससी ने सिफी का कांट्रैक्ट खत्म कर आगामी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी और अगले दो माह भी परीक्षाएं हो पाने की स्थिति में नहीं हैं।
एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने कहा है कि नई एजेंसी के लिए निविदाएं आई हैं, जिसे फाइनल करने की प्रक्रिया चल रही है। कहा कि अभी सभी परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। फिलहाल कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के आवेदन लिए जा रहे हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…