आफताब फारुकी
इलाहाबाद : नैनी सेंट्रल जेल से फरार हुए कैदी राजू बसोर की तलाश में एसटीएफ ने भी छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम ने महोबा के कई गांवों में दबिश दी लेकिन फरार कैदी नहीं मिला। एसटीएफ ने फरार कैदी के कई करीबियों के मोबाइल सर्विलांस पर डाले हैं। फिलहाल पुलिस को शक है कि फरार राजू बसोर महोबा में किसी न किसी से मदद जरूर मांगेंगे।
महोबा के चरखारी थाना क्षेत्र के ढोला सनपासा गांव का रहने वाला 25 वर्षीय राजू बसोर बुधवार सुबह नैनी सेंट्रल जेल से फरार हो गया था। राजू को सात मई वर्ष 2010 में नैनी सेंट्रल जेल लाया गया था। दुष्कर्म और हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई है। बुधवार सुबह बंदी रक्षक दुलारे राम और राज कुमार दुबे छह कैदियों को काम पर ले गए। गोशाला निर्माण के लिए ईट उठाने के दौरान बहाने से राजू फरार हो गया।
डीआइजी जेल वीआर वर्मा ने दो बंदी रक्षक राम दुलारे और राज कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि जेल के हेड वार्डर रामेश्वर प्रसाद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। एसएसपी नितिन तिवारी ने कैदी की तलाश में एक टीम महोबा तो दूसरी मीरजापुर भेजी है। महोबा में कई गांवों में दबिश के बाद भी राजू का पता नहीं चल सका। कैदी के फरार होने पर एसटीएफ ने भी छापेमारी शुरू कर दी है। सीओ नवेन्दु सिंह के मुताबिक, टीम कैदी की लोकेशन ट्रेस करने में लगी है। उसके कई रिश्तेदारों पर एसटीएफ की निगाह है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…