Categories: Crime

जिले के जलालपुर थानाध्यक्ष ने एक सिपाही को उसी के कमरे में जम कर पीटा था इसी मामले में

अनंत कुशवाहा.
अम्बेडकरनगर. जिले के जलालपुर थानाध्यक्ष ने एक सिपाही को उसी के कमरे में जम कर पीटा था इसी मामले में सिपाही ब्रजेश चौहान ने आज एसपी अम्बेडकर नगर से मिलकर घटना की जानकारी दी । एसपी कार्यालय पहुंचे सिपाही का कहना था कि उसे एसओ जलालपुर नीरज सिंह ने उसी के कमरे में घुस कर मारा ,जिसके चलते उसके काफी चोटे भी आई है ।
मऊ जिले का रहने वाला सिपाही ब्रजेश चौहान अभी हाल ही में जलालपुर में पोस्ट हुआ है । उसके बाद एसओ के द्वारा किये इस तरह के काम से सभी हैरान है । उधर एसपी अम्बेडकर नगर संतोष मिश्रा ने इस पूरे मामले में कोई भी बयान देने से इनकार किया ,और उनका कहना था कि इस मामले में सीओ से जाँच करा लेंगे। एसपी ने ये भी बताया कि इस सिपाही के बारे में एसओ ने कल बताया था कि ये काम नही करता है इसकी शिकायत भी आई थी । लेकिन एसपी साहब का ये बयान रास नही आया । अगर सिपाही काम नही करता था तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही क्यो नही की एसओ ने ।
एसओ ने कल ही क्यो सूचना एसपी को दी कि ये सिपाही काम नही करता है । सिपाही की पिटाई की घटना भी कल की है  जबकि सिपाही की पोस्टिंग उस थाने में काफी समय से  तैनात है । जिले के थाना जलालपुर का है जहाँ पर इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने अपने ही थाने के सिपाही को जमकर पीट दिया ,सिपाही ब्रजेश का कहना है कि उसकी तबीयत खराब थी और वो अपने कमरे में सोया हुआ था कि तभी उसे कंप्यूटर पर थाने के काम से बुलाया गया तो उसने अपनी तबीयत खराब होने की बात कही फिर भी उसे जबरन दबाव बनाया जाने लगा सिपाही ने यहाँ तक कह डाला कि उसकी तबीयत खराब है बुखार तेज है चाहे तो उसकी रपट लिख दे । इस बात से भी किसी को कोई फर्क नही पड़ा, ये बात थाने के स्टाफ ने थाना प्रभारी नीरज सिंह को बताई और फिर थाना प्रभारी ने उसे बुला कर जम के मारा ।फिलहाल सिपाही की पिटाई एसओ ने की या नही ये अब जाँच के बाद ही साफ होगा ।लेकिन सिपाही अब अपने ही विभाग में न्याय की आस में घूम रहा है ।
pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

17 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

18 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

18 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

19 hours ago