यशपाल सिंह
आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम नेहरू हाल के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शौचालयों के निर्माण में प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने ओडीएफ से संबंधित समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों से समन्वय बनाकर समूह में एक साथ शौचालय बनवाएं, ईट, बालू मोरंग की कोई कमी न रखें और सभी शौचालय 30 सितंबर तक हर हाल में बनवाना सुनिश्चित करें। साथ ही चेतावनी दी कि कोई प्रधान शौचालय बनवाने में रिश्वत लेने में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर और एनएसए भी लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय मानक के अनुसार बनवाएं, सेफ्टी टैंक किसी भी दशा में न बनवाएं। समस्त नोडल अधिकारी विस्तृत ब्यौरा के साथ जाएं जिसमें बेसलाइन सर्वे में कितने लोगों का नाम है उसकी सूची और उसके सापेक्ष कितनी धनराशि भेजी गई है। कितना शौचालय बन गया है और कितना बाकी है। इसी के साथ सचिव, राशन डीलर, प्रधान और सफाईकर्मियों के नाम व मोबाइल अपने पास रखें। उन्होंने कहा कि शौचालय के निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि कोई गलती करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि जो शौचालय का पैसा भेजा गया है वह ग्राम प्रधान के खाते में आया है कि नहीं, उसकी जांच करें। यदि कोई समस्या आती है तो डीपीआरओ को उसकी सूचना दें। इस अवसर पर पीडी दुर्गा दत्त शुक्ल, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीडीओ रवि शंकर
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…