यशपाल सिंह
जहानागंज (आजमगढ़) : स्थानीय थाना क्षेत्र के महुआ गांव में बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत महिला के पिता ने गुरुवार को चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों में उसका पति, ससुर, सास व ननद शामिल हैं। पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।
क्षेत्र के महुआ गांव निवासी रामपाल ¨सह झारखंड में सिपाही पद पर नियुक्त है। घर पर उसकी पत्नी नीरज अपने दो बच्चों संग सास-ससुर के साथ रहती थी। बुधवार की रात नीरज अपने कमरे में अकेली सोई थी कि अचानक उसके कमरे से गोली की आवाज आई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि नीरज के सिर में गोली लगी और वह लहूलुहान विस्तर पर पड़ी थी और लाइसेंसी रिवाल्वर भी बगल में पड़ी थी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे मऊ जनपद के कांझा निवासी मृत विवाहिता के पिता रामबरन ¨सह ने पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मृतका के ससुर इंद्रदेव ¨सह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष कुमुदशेखर ¨सह का कहना है कि मृतका के पिता की तरफ से हत्या की तहरीर मिली है। पुलिस विवेचना कर रही है। विवेचना बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा।
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…
फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने वक्फ़ बोर्ड केस में आम आदमी पार्टी…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग…
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…