Categories: AzamgarhCrimeUP

पत्नी के झगड़ा करने के बाद पति ने किया आत्महत्या

यशपाल सिंह

आजमगढ़. रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के मूल निवासी 27 वर्षीय विदेशी राम पुत्र बलिहारी बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन द्वारा रैचंदपट्टी (बालाजानी) गांव में आवंटित भूमि पर मकान बनाकर रहता था। परिजन का कहना है कि किसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया था। विवाद के बाद उसकी पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। रविवार को दिन में वह अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था।

पत्नी ने उसके साथ आने से इंकार कर दिया। वह ससुराल से रविवार की देर शाम को घर चला आया। रविवार की रात को घर में ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह फंदे से परिजनों ने उसका शव लटका देखा तो घर पर कोहराम मच गया। वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके दो भाई परिवार समेत अलग रहते हैं। जबकि तीन भाई एक ही साथ संयुक्त रूप से सपरिवार रहते हैं। परिवार के लोगों ने शव को ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। इस संबंध में रौनापार थानाध्यक्ष गिरिजेश ¨सह ने बताया कि उन्हें इस तरह की किसी भी घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago