Categories: Azamgarh

आजमगढ़ के प्रमुख समाचार यशपाल सिंह के साथ

बाइक और बोलेरो के आमने-सामने की टक्कर में 1 की मौत,

आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के पंडौली पुल के समीप सोमवार की दोपहर को बाइक व बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। जबकि उसका भाई बाल बाल बच गया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा

कंधरापुर थाना क्षेत्र के कपसा गांव निवासी 60 वर्षीय रघुराज ¨सह पुत्र शिव कुमार ¨सह अपने छोटा भाई के साथ सोमवार की दोपहर को बाइक पर सवार होकर अपने फूफा के घर राजे सुल्तानपुर जा रहे थे। रास्ते में महरागंज थाना के सीमावर्ती गांव पंडौली पुल के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार रघुराज ¨सह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक के पीछे बैठा उनका भाई छटक कर दूर जा गिरे। जिससे वे हादसे में बाल-बाल बच गए। गंभीर रूप से घायल रघुराज को पुलिस ने एंबुलेस से जिला अस्पताल भेजवा दिया। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो उनके चीख पुकार से परिवार में कोहराम मच गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत वृद्ध के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। खेती बारी कर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते

राशन कार्ड के सूची में हो रहा भारी उलटफेर पैसा लेकर के काटा जा रहा है पात्रों का नाम अपात्रों को जोड़ा जा रहा है लिस्ट में

दीदारगंज (आजमगढ़) : मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के आमगांव स्थित सरकारी गल्ले की दुकान से प्रतिमाह पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड के उपभोक्ताओं की सूची में उलटफेर किया जा रहा है। इससे दुकानदार व लाभार्थी दोनों उहापोह की स्थिति में है। विगत 12 जुलाई तक कुल पात्रों की संख्या 504 थी। इसमें लगभग 115 नए नाम जोड़े गए थे लेकिन वर्तमान के पात्रता सूची में सिर्फ 388 पात्रों का ही नाम दर्ज है। जबकि इस बीच किसी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा गांव में कभी सत्यापन नहीं कराया गया। इससे वास्तविक लाभार्थी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। गांव के राधेश्याम, श्याम बहादुर, कविता, सुभाष, संतोष, आकाश, गीता, सरिता आदि ने मांग किया है कि गांव में घर-घर जाकर पात्रता सूची की जांच की जाए। साथ ही जिन लोगों का नाम पात्रता सूची से काटा गया है उनका नाम पात्रता सूची में पुन: जोड़ा जाए

 फर्जी विद्यालयों पर नहीं लग रही है लगाम असहाय और पंगु बना है शिक्षा विभाग

मधुबन (मऊ) : सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद स्थानीय तहसील क्षेत्र में बगैर मान्यता के चलने वाले स्कूलों पर लगाम नहीं लग पा रही है। बगैर मान्यता के खुलेआम संचालित हो रहे विद्यालय सरकार के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और विभाग मौन साधे हुए है।

क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में बगैर मान्यता के विद्यालय संचालित हो रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो मान्यता तो नर्सरी की लिए हैं और दूसरे कालेजों में नामांकन कराकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई करा रहे हैं। ऐसे विद्यालय के विरुद्ध सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा अभियान चलाया गया तो उस समय लगा कि बगैर मान्यता के विद्यालय बंद हो जाएंगे लेकिन छापेमारी के दौरान दो चार दिन तो बगैर मान्यता के विद्यालय बंद रहे लेकिन इस समय विभाग के रहमो-करम पर आलम यह है बगैर मान्यता के विद्यालय खुलेआम संचालित ही नहीं हो रहे हैं बल्कि बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर अपनी विद्यालयों का प्रचार भी कर रहे हैं। इसके बावजूद पता नहीं क्यों विभाग मौन साधे हुए है। इसका खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ता हैं।

300 लोगों को मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त

नगर के 300 लोगों को प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त भी भेज दी गई है। अब तक शहर के 1500 सौ से ज्यादा लोगों तक प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त भेजी गई थी। पिछले दो महीने से आवास योजना में इस कदर तेजी आई है कि लोग हैरान होकर रह गए है। बहुत से लोग आवास योजना की धनराशि की पिछले दो साल से इंतजार कर रहे थे ¨कतु उन्हें अनुदान नहीं मिल रहा था। जून माह में आनलाइन आवेदन करने वाले पहले 500 लाभार्थियों को प्रथम किस्त मिली। इसके बाद बहुत से लोगों को दूसरी किस्त भी दे दी

मदरसा छात्रावास में दुष्कर्म का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले मदरसा के छात्रावास में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मदरसा के प्रबंधक के भाई ने अपने साथियों के साथ नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म
मऊ के घोसी के मदरसा शमसुल उलूम निस्वां के छात्रावास में नाबालिग छात्रा से हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी मदरसे के प्रबंधक के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला महिला चिकित्सालय में दुष्कर्म पीडि़त छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया। सीओ घोसी अरशद जमाल ने बताया कि मदरसे की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी प्रबंधक के भाई बाबू भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जिला महिला अस्पताल में आई दुष्कर्म पीडि़ता छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया। अस्पताल में हंगामे के नौबत के चलते अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। जिला महिला अस्पताल की डा.रीमा ने पीडि़त इस छात्रा का मेडिकल परीक्षण किया। चिकित्सकों की ओर से अभी तक कुछ आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं गया

पत्रकारों को देखकर पीडि़ता व उसके परिजनों ने तस्वीरें न खींचने की बात कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान हंगामा देख साथ में आई महिला कांस्टेबल ने इसकी जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पीडि़ता व उसके परिजनों अस्पताल में सुरक्षित कर मेडिकल प्रकिक्या पूरी करने को कहा और कमरे की ओर किसी के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। जिला महिला अस्पताल की डा.रीमा फिलहाल पीडि़त छात्रा का मेडिकल परीक्षण कर रही हैं। चिकित्सकों की ओर से अभी तक कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं गया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago