Categories: UP

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत लाभार्थियों का चयन करायें बीडीओ व ईओ

सुदेश कुमार

बहराइच 05 अगस्त। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों के चयन के सम्बन्ध में शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम सभावार लक्ष्य का निर्धारण कर ग्राम प्रधान के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम 02-02 पात्र जोड़ों का चयन करायें। बीडीओ को यह भी निर्देश दिये गये कि ग्राम प्रधानों द्वारा चयनित जोड़ों की पात्रता इत्यादि का सत्यापन कराकर उनका पंजीकरण कराते हुए प्रस्ताव 20 अगस्त 2018 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये कि वार्डवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रत्येक वार्ड के कम-से-कम 05-05 पात्र जोड़ों का चयन करायें तथा चयनित जोड़ों की पात्रता इत्यादि का सत्यापन कराकर उनका पंजीकरण कराते हुए प्रस्ताव 20 अगस्त 2018 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीडीओ व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करायें ताकि योजना की पात्रता रखने वाले अधिकाधिक लोग योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ज़रूरतमन्द, निराश्रित/निर्धन परिवारांे की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। योजनान्तर्गत आच्छादित लोगों को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये जायेंगे।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती लवी मिश्रा, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

1 day ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

1 day ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

1 day ago