Categories: UP

शिक्षण संस्थाओं में गठित होंगे मतदाता जागरूकता क्लब

सुदेश कुमार

बहराइच 05 अगस्त। जिले के सभी अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने तथा आसन्न निर्वाचनों में सभी मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम की बैठक के दौरान नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में ग्राम प्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता क्लब का गठन कर सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियाॅ यथा वाद-विवाद, निबन्ध, चित्रकला, भाषण, रैली, स्लोगन राईटिंग इत्यादि का आयोजन कराया जाय। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के लिए छात्र-छात्राओं का हर संभव सहयोग प्राप्त किया जाय। सीडीओ ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के नगरीय क्षेत्रों में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पम्फलेट, वाल राईटिंग आदि का उपयोग करें।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी केबी. वर्मा, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

4 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

5 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

5 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

22 hours ago