अंजनी रॉय
बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में बैरिया पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 15.08.2018 को प्रभारी निरीक्षक बैरिया को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि सरकारी गोदाम से शराब निकाल कर सरकारी दुकान पर न ले जाकर केहरपुर घाट से नाव पर लाद कर गंगा नदी पार करके नौरंगा की तरफ से बिहार में बेचने के लिए ले जाने वाले हैं, मुखबिर की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह केहरपुर घाट से पहले वाहन सं0 UP 60 T 9642 को चेक किया गया तो उसके ढाले में 120 पेटियों में 5760 शीशी अवैध देशी शराब की पेटियां प्रप्त हुयीं,जिसपर बन्टी बबली लाइम देशी शराब तनु (सादा) इन्डिया ग्लाई काज लिमिटेड डिस्टलरी EL सेक्टर 15 गीड़ा गोरखपुर अंकित था तथा वाहन सवार दो व्यक्तियों 1-गोरख पाण्डेय पुत्र रामेश्वर पाण्डेय निवासी बलुआ थाना कृष्णागढ़ भोजपुर बिहार तथा 2- प्रवीण कुमार गिरी पुत्र स्व0 गौतम गिरी अलावपुर थाना सुखपुरा बलिया को गिरफ्तार कर शराब के परिवहन के सम्बन्ध में वैध अभिलेख मांगे गये तो उनके पास परिवहन क्रमांक 1261 में बलिया रामगढ़ नौरंगा त्रिकालपुर क्रेता का नाम निवेदिता सिंह नवका गांव तथा दूसरे परिवहन पास क्रमांक 1262 पर क्रेता का नाम जलेश्वर सिंह त्रिकालपुर वाहन का रूट बलिया रामगढ़ त्रिकालपुर अंकित था तथा चालक का नाम प्रवीण कुमार अंकित था देशी शराब को परिवहन रूट के विपरीत ले जाने के सम्बन्ध में पुछा गया तो बताये कि बिहार ले जा रहें हैं । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार शराब तस्कर-
1- गोरख पाण्डेय पुत्र रामेश्वर पाण्डेय निवासी बलुआ थाना कृष्णागढ़ भोजपुर बिहार
2- प्रवीण कुमार गिरी पुत्र स्व0 गौतम गिरी अलावपुर थाना सुखपुरा बलिया
बरामदगी-
1- 120 पेटी में 5760 शीशी अवैध देशी शराब
2- 01 अदद पिकप UP 60 T 9642
(शराब व वाहन की कीमती करिब 10.5 लाख रुपये)
बरामदगी करने वाली टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक बैरिया मय हमराही गण
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…