Categories: Ballia

धरा को हरा बनाने की मची रही होड़, सरकारी प्रयास संग दिखी जनसहभागिता

 

अंजनी रॉय

वन विभाग के अनुसार एक ही दिन दस लाख से अधिक पौधे लगे

बलियाः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को पूरे जिले में वृक्षारोपण की धूम इस कदर मची थी कि चारों तरफ एक उत्सव जैसा माहौल दिख रहा था। सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थान व अन्य जगहों पर लोग पौधे लगाने को तत्पर दिखे। जनप्रतिनिधि, अधिकारी के लगायत आम जन भी पौधरोपण के प्रति उत्सुक नजर आए। उच्च प्राथमिक विद्यालय जीराबस्ती व बसंतपुर के बच्चों ने भी चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण पर प्रकाश डाला। साथ ही सैकड़ों पौधे भी रोपे। वन विभाग के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर कुल मिलाकर दस लाख से ज्यादा पौधे लगे।
सांसद भरत सिंह व जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने शहीद स्मारक बसंतपुर में वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। वहां उनके साथ सैकड़ों परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने भी पौधे लगाए। वनाधिकारी श्रद्धा यादव के नेतृत्व में चले इस अभियान में हजारों तरह—तरह के पौधे लगाए गए।

पौधा लगाकर बुजूर्गों के नाम सहेंजे स्मृति : सांसद

सांसद भरत सिंह ने अभियान की सफलता के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सराहा। साथ ही लगाए गए पौधों के संरक्षण पर विशेष जोर दिया। यह भी कहा कि किसान अपने खेतों की मेढ़ों पर पौधे लगाकर अपने बुजूर्गों का नाम दें और उनकी स्मृति को सहेजें।

एक तिहाई भूभाग पर पौधे जरूरी : डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि एक तिहाई भूभाग पर वन होने चाहिए। इसलिए पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना जरूरी है। इस पुनीत कार्य में सरकारी प्रयास के साथ जनसहभगिता बहुत जरूरी है। उपस्थित स्कूली बच्चों से कहा कि सभी अपने घर एक-एक पौधा लगाने के साथ अपने अभिभावकों से भी लगवाएं। जब हर व्यक्ति एक पौधा भी लगाएंगे तो पूरी धरा हरा नजर आएगी। उन्होंने वन विभाग के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दूबे संग सैकड़ों स्कूली बच्चों ने पौधे लगाए।

दर्जनों किस्म के लगे पौधे

— ’15 अगस्त वृक्षारोपण अभियान’ के तहत अनेक किस्म के पौधे लगाए गए। इसमें प्रमुख रूप से आम, महुआ, नीम, जामुन, कटहल, कदम्ब, पीपल, पाकड़, महोगनी, अरू, सीता, अशोक, गोल्डमोहर, कचनार आदि पौधे शामिल थे। वनाधिकारी श्रद्धा यादव ने कहा कि इन पौधों के संरक्षण पर भी विशेष जोर होगा। पूरी सीजन अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने आम जन की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता की अपेक्षा की है।

वृक्षारोपण संग सेल्फी का लुफ्त

– पूरे जिले में वृक्षारोपण के साथ सेल्फी लेने का उत्साह देखने को मिला। विशेष रूप से युवाओं ने खूब इस सेल्फी का लुफ्त उठाया। शहीद स्मारक बसन्तपुर में भी अध्यापकों व बच्चों में भी पौधरोपण संग सेल्फी लेने की होड़ लगी थी।

aftab farooqui

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

11 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

11 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

15 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

15 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

16 hours ago