अंजनी रॉय
बकरीद को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक
बलिया: बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी भवानी सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि कुर्बानी की वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर नहीं आनी चाहिए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कत्तई न हो। कुर्बानी के बाद मीट को खुले में नही ले जाना है। उसे ढ़क कर ही घर ले जाएंगे। अपशिस्ट को इधर उधर खुले में नहीं फेंका जाएगा। गड्ढ़ा बनाकर उसमें डालकर ढ़क दें। बैठक में बताया गया कि नमाज सुबह 8ः30 से 10 बजे तक होगा। नमाज के समय सुअर खुले में नहीं घूमें। सुअरबाड़े में उन्हें रखना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सुअर पालकों से मिलकर पहले ही उन्हें सचेत कर दिया जाए। बैठक में नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ सफाई व 24 घंटे जल आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के भी निर्देश एक्सईएन विद्युत को दिए। आगामी महावीरी झंडा जुलूस को देखते हुए रास्तों की सुगमता को देख लेने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने कहा कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। बैठक में एडीएम मनोज सिंघल, सीआरओ प्रवरशील बर्नवाल, सभी ईओ, डीपीआरओ, समाजसेवी अफसर आलम आदि मौजूद थे।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…