Categories: Ballia

उभाँव पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता अवैध शराब तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों गिरफ्तार

उमेश गुप्ता

बलिया: बिल्थरा रोड उभाँव थाना अंतर्गत तुर्तीपार तिराहे के पास उभाँव पुलिस के हाथ लगा बडा सफलता चालीस लाख के 342 पेटी ROYAL STAG अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार उनके पास से एक लाख दो हजार दो सौ नगद शराब बिक्री का पैसा भी बरामद किया व चार मोबाइल व एक दो वाहन जिसमें एक पैसन प्रो बाईक जिसका नम्बर B R,03,X,9040 है तो दूसरा वाहन चारपही डी सी एम नम्बर HR,63,A,9420 वाहन से हरियाणा से बिहार लेके जा रहे थे की इसका सूचना मुखवीर द्वारा उभाँव थाना को दिया गया तो तुरंत उभाँव थाना निरीक्षण राजेश कुमार सिहँ अपने हमराही के साथ तुर्तीपार पहुँच कर चेकिंग के दौरान एक डीसीएम वाहन में 342 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया इस मौके पर एस आई राजकुमार व आरक्षी अभिषेक सिहँ व दुर्गेश पाल व प्रशांत कुमार सिहँ व नीलमणि सिहँ व दीनानाथ यादव व राजेश कुमार ने इन को किया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी बिल्टी व इनवाइस बिल भी बरामद हुआ है पुलिस को पूछ ताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया की बरामद पैसे पिछले चक्कर में लाकर बेचे गये शराब बिक्री के मुनाफे के है तो वही पकडे गये अभियुक्तों मे से एक अभियुक्त मोटर साईकिल से आगे आगे जा कर पुलिस मिलने पर सूची कर देता था इस बात का भी पता पुलिस को मुखबीर द्वारा मिल गया था पुलिस भी चौकना थी मंगलवार के दिन दोपहर के 1:50 बजे गिरफ्तार व बरामदगी की गयी इस सम्बंध मे थाना उभाँव मे मु०अ०सं० 155//18धारा 60/63/72/ आबकारी अधिनियम व 418,429,467,468,471, भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता(1) फुरकान पुत्र रियाज हसन ग्राम माधोपुर थाना ननौता जिला सहारनपुर व (2) रितेश कुमार पुत्र अखिलेश राय ग्राम डिहरी थाना धनगापी जिला आरा भोजपुर बिहार व (3) पंकज कुमार सिहँ पुत्र शत्रुघ्न सिहँ ग्राम उदवन्त नगर थाना उदवन्त नगर जिला आरा बिहार व (4) संतोष सिहँ पुत्र फौजी ग्राम ज्योतिसर थाना कुरुक्षेत्र जिला कुरुक्षेत्र के रहने वाले है

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago