उमेश गुप्ता
बलिया : बिल्थरा रोड स्थानीय नगर के मालगोदाम रोड के समीप भाजपा नेता व नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त के बडे भाई अरुण कुमार उर्फ पप्पू पर फायरिंग करते हुए 3.20 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। इसके खुलासे के लिए दो टीम गठित की गई है। घटना के बाद रात में ही पहुंचीं एसपी श्रीपर्णा गांगुली जल्द ही खुलासा व अपराधियों के गिरफ्तारी का दावा करते हुए कहा कि उभांव थाना व स्वाट टीम को लगाया गया है।
घटना के तुरंत बाद त्वरित एक्शन करते हुए उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिह ने अपराधियों का पीछा किया किन्तु संयोग रहा कि वे पकड़ से निकल गए। एसपी ने घटनास्थल से लेकर अपराधियों के भागने के रास्ते में विभिन्न स्थानों के प्रतिष्ठानों, घरों व स्कूलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने का भी निर्देश दिया। इसके पूर्व घटनास्थल पर रसड़ा सीओ कृष्ण प्रताप सिह ने पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तारी हेतु छापेमारी तेज कर दी। इधर उभांव इंस्पेक्टर ने संदेह के आधार पर कई लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में ले लिया है। रविवार की देर शाम साढ़े सात बजे मनोज कुमार गुप्त-अरुण कुमार गुप्त पार्वती ट्रेडर्स फर्म नामक चीनी, तेल, घी, आटा, चोकर के थोक व्यवसायिक प्रतिष्ठान को बंद कर नपं चेयरमैन के भाई व व्यवसायी अरुण कुमार पप्पू अपने सहकर्मी मिथिलेश कुमार उर्फ घूरा संग पूरे दिन का कैश से भरा झोला लेकर बाइक से घर के लिए निकले थे।
इनसे पांच मिनट पहले उनके बड़े भाई मनोज कुमार गुप्त भी अपनी अन्य बाइक से दुकान से घर को निकल गए थे। ज्यों ही मनोज कुमार अपने घर से पूर्व अजीमाबाद गली में एक स्टूडियो के पास पहुंचे तो पास की दुकान से सामान लेने लगे। इस बीच पीछे से बाइक से पहुंचे उनके भाई अरुण कुमार उर्फ पप्पू को बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया और बाइक से धक्का देकर गिरा दिया। बदमाशों ने तमंचा सटाकर करीब 3.20 लाख रुपये से भरा बैग छिन लिया। विरोध करने पर बदमाश फायर झोंक दिए। इससे व्यापारी ने झुककर अपनी जान बचाई। भागते समय अन्य दुकानदारों ने भी बदमाशों को घेरना चाहा किन्तु तीनों बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायर कर दहशत बढ़ा दिया और बाइक से निकल भागे।
फायरिंग व लूट का मुकदमा दर्ज
लूट व फायरिंग मामले में पीड़ित व्यापारी अरुण कुमार गुप्त उर्फ पप्पू के भाई मनोज गुप्त के लिखित तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उभांव इंस्पेक्टर राजेश सिह ने बताया कि इस संदर्भ में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…