बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदाडीह में विकास कार्यों में लूट-खसोट और सरकारी धन की बंदरबाट के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने गुरुवार को सुशील मिश्र के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के साथ क्रमिक अनशन शुरू कर दिया।
वक्ताओं ने चन्दाडीह ग्राम में विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि शपथ पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी बलिया को शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन ब्लाक अधिकारियों की मिली भगत से कार्यवाही नही हो पा रही है। चेतावनी दिया कि प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए की लूट खसोट की गई है। मनरेगा के तहत जेसीबी से कार्य कराकर सरकारी नियम की धज्जियां उड़ाई गई। अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिया गया, लेकिन जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर रिकवरी का आदेश दिया गया, लेकिन सरकारी उदासीनता के चलते अपात्रों से धन की अब तक रिकवरी नहीं की गई। धरना के उपरांत खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर चुन्नीलाल, ओंकार मणि तिवारी, राजेंद्र मिश्र, रवि कृष्ण यादव, आशुतोष यादव, अमित यादव, राज कुमार राजभर, भोला राजभर, विशाल तिवारी, धर्मेन्द्र यादव, मोहन वर्मा, श्याम विहार यादव, मुन्ना गुप्ता, राम बहादुर यादव, रमेश यादव, सदानंद मिश्र, अजीत यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…