उमेश गुप्ता
बलिया: बिल्थरा रोड के अवाँया सोनाडीह फीडर का हर रोज बिजली कटौती जोरों पर चल रहा है उत्तर प्रदेश सरकार के मनसे के विपरीत चल रहा है बिजली विभाग के आला अधिकारी मनमानी बताते है की इस भीषण मर्मी में बिजली कटौती जोरों पर चल रहा है आम लोगों की माने तो दिन में किसी प्रकाश हम लोग इधर उधर काट लेते है पर घर से बाहर नहीं निकल ने वाली महिलाओं व छोटे बच्चों का गर्मी से बुरा हाल हो जा रहा है रात में बिजली की कटौती से आम लोगों का जीना हुआ दुस्वार
जब चुनाव आता और सरकार बनती है तो सरकार द्वारा का हवा हवाई आदेश कर दिया जाता लेकिन उसे पूरा नहीं किया जाता है जिस प्रकार जब भाजपा की सरकार बनी तब सरकार का आदेश था की जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे बिजली देने का आदेश दिया गया था तो वही ग्रामीण क्षेत्र व तहसील मुख्यालय पर 18 से 20 घण्टे बिजली देने का आदेश दिया गया था पर सरकार का आदेश के बाद भी नहीं मिल पर रहा है 18 से 20 घण्टे बिजली आम लोगों की माने तो दिन और रात मिलाकर बस 8 या 9 घण्टे ही मिलता है बिजली उसमें भी कटौती जोरों पर है जब आधे घण्ट बिजली रह जाता है तो उसी के बीच में 5 या 10 मिनट के लिए बिजली काट दिया जाता है हर आधे एक घंटे पर यह सिलसिला जोरों पर भाजपा भले ही राज्य व केन्द्र दोनों जगह पर भाजपा की सरकार है पर बिजली विभाग के आला अधिकारी के मनमानी के आगे सरकार की एक भी नहीं चल पर रहा है आम लोगों का कहना है की क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कन्नौजिया के आँखों के सामने ही सरकार के आदेश के बाद भी बिजली विभाग के आला अधिकारी चल रहा है मनमानी पर विधायक मौन क्या है
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…