Categories: BalliaHealthUP

अवैध नर्सिंगहोम में गर्भवती महिला का हुआ आपरेशन, जच्चा-बच्चा की मौत, पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेजा

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर में धड़ल्ले पूर्वक अवैध रुप से चल रहे नर्सिंगहोम की शिकायत चली आ रही थी। स्वास्थ्य विभाग की आपसी मिली भगत से यह करोबार कमीशन के बल पर तेजी से चल रहा था। जिसका खुलासा उस समय हुआ जब गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम पलिया निवासिनी गर्भवती महिला पुष्पा देवी पत्नी संजय कुमार राजभर की स्थानीय नगर के पन्नालाल कटरे में स्थित एक नर्सिंगहोम में आपरेशन से मृत बच्चा पैदा कराया गया और उसके बाद महिला की हालत खराब होने पर उसे रेफर कर दिया गया और इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने उस क्षेत्र की आशा बहू सहित उक्त नर्सिंगहोम के चिकित्सक के खिलाफ भादसं. की धारा 304/419/420 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दिया है। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम हेतु बलिया भेज दिया है। विवेचना पुलिस चैकी प्रभारी सीयर योगेन्द्र प्रसाद सिंह को सौंपी गयी है।

उभांव थाने में मुकदमा वादी संजय कुमार पुत्र सुदामा राजभर की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को मृतका पुष्पा देवी को लेकर ग्राम की एक आशा बहू उक्त नर्सिंगहोम पर लेकर गयी थी और वहां पैथालोजी में अल्ट्रासाउण्ड कराने के बाद कहा गया कि बच्चा ठीक है। एक घंटे में डिलेबरी हो जायेगी। समय बीतने पर कहा गया कि इसका आपरेशन करना पड़ेगा। तत्पश्चात नसिंगहोम का चिकित्सक ने दिन में करीब तीन बजे उसके पेट का आपरेशन कर दिया जहां बच्चा मृत पाया गया। इसके बाद महिला की हालत खराब होने लगी और डाक्टर ने मऊ ले जाने की सलाह देकर रेफर कर दिया। लेकिन मऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। तहरीर में डाक्टर की डिग्री को फर्जी भी करार दिया गया है।

आरोपी चिकित्सक व आशा बहू फरार, नर्सिंग होम पर लटकता मिला ताला

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल आरोपी नर्सिंगहोम पर छापा मारा लेकिन पता चला ताला बन्द कर आरोपी चिकित्सक फरार हो चुका है। मौके पर जिस मकान में यह नर्सिंगहोम खुला था वहां कोई नर्सिंगहोम का बोर्ड नही पाया गया। आशा बहू के घर पर भी ताला लटका मिला। ऐसा भी पता चला है कि आरोपी नर्सिंगहोम का चिकित्सक बलिया स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक कार्यालय लिपिक का बेटा है। जिसके बल पर स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से वह यहां कुछ ही दिनों से धड़ल्ले से अपना नर्सिंगहोम चला रहा था।

भाजपा ने सीएमओ को इस फर्जी नर्सिंगहोम के खिलाफ दिया था आवेदन

बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नीरज तिवारी ने विगत् 7 अगस्त को ही यहां सीएचसी पर पहुंचे सीएमओ एसपी राय से मिलकर इस फर्जी नर्सिंगहोम व फर्जी डीग्री वाला डाक्टर के खिलाफ आवेदन पत्र देकर तत्काल बन्द कराने की मांग की थी। लेकिन सीएमओं साहब के मिली भगत से ही तो यह फल फुल रहा था अस्पताल नहीं तो फर्जी नर्सिगंहोम की फर्जी डाक्टर की डिग्री होने के बावजूद शिकायत करने पर भी साहब की नजर नहीं पडा कही सीएमओ साहब आप की रहम कर्म पर ही तो यह चल रहा था अस्पताल सब कुछ गलत होने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर इसकी अनदेखी की गयी। काश ! यदि तत्काल कार्यवाही हो गयी होती तो हो सकता था मृतका की जान बच सकती थी।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago