Categories: BalliaCrimeUP

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही

मु० अहमद हुसैन / जमाल

दिनांक 24.08.2018 को जनपद बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानो में 10 व्यक्तियों को धारा 151 तथा 02 व्यक्ति के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधि0 में चालान न्यायालय किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोगों का विवरण थानावार

थाना गडवार
दिनांक 24.08.2018 को अरविन्द तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी निवासी गजियापुर थाना नगरा बलिया ने सूचना दी कि वाहन संख्या यूपी 60 AJ 8616 के वाहन चालक द्वारा वादी के भाई को गाड़ी से टक्कर मार देना, इस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 157/18 धारा- 279,337,338,304ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना प्रचलित हैं।
थाना चितबडागांव
दिनांक 24.08.2018 को विपिन कुमार (अवर अभियन्ता) चितबडागांव बलिया ने सूचना दी कि राम जी सिंह पुत्र परशुराम निवासी सुजायत थाना चितबडागांव बलिया आदि 05 व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से विधुत का उपयोग किये जाने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-84/18 धारा- 135 विघुत अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना प्रचलित हैं।

थाना बैरिया
दिनांक 24.08.2018 को पंकज कुमार उपाध्याय पुत्र रामनाथ उपाध्याय निवासी सोनबरसा थान बैरिया बलिया ने सूचना दिया कि प्रशान्त उपाध्याय पुत्र देवनाथ निवासी सोनबरसा थाना बैरिया बलिया आदि 09 व्यक्तियों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर मारना पीटना, इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-142/18 धारा- 147,148,149,323,504,506,308,354,324,325 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित हैं।
थाना उभांव
दिनांक 24.08.2018 को संजय राजभर पुत्र सुदामा राजभर निवासी फरसाटार थाना उभांव बलिाय द्वारा सूचना दी गयी कि, डॉक्टर नाम व पता अज्ञात श्री साई पन्ना लाल का कटरा हास्पिटल बेल्थरा रोड़ बलिया द्वारा फर्जी डिग्री पर हास्पिटल चलाना जहा मै अपनी पत्नी को डिलीवरी कराने हेतु हास्पिटल ले गया था जहा डा0 द्वारा आपरेशन से मरा हुआ बच्चा पैदा करना व पत्नी की मृत्यु हो जाना इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-151/18 धारा- 304,419,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago