अंजनी राय
बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत ने कहा है कि सरकार की पूरी मंशा है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। इसीलिए उन्होंने किसानों से अपील की है कि धान खरीद के लिए किसान अपना पंजीयन 15 सितंबर से पहले अनिवार्य रूप से करा लें। तभी धान क्रय केंद्र पर अपना धान बेच सकते हैं। इस बार धान का समर्थन मूल्य 1750 रुपये प्रति कुंतल (कॉमन) एवं 1770 रुपये प्रति कुंतल (ग्रेड ए) निर्धारित किया गया है। इस प्रकार बिचौलियों को धान देने से बचने व इस समर्थन मूल्य का सीधे लाभ लेने के लिए यह पंजीकरण एकदम जरूरी है।
उन्होंने बताया कि किसानों से सीधे धान की खरीद करना है। किसी भी जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे या स्वयं के द्वारा पंजीयन करा सकते हैं। किसान पंजीयन का राजस्व विभाग के भूलेख पोर्टल से लिंकेज कराया गया है। पंजीयन करते समय किसान अपनी खतौनी का खाता संख्या दर्ज कर अपने कुल रकबा व बोए गए धान के रकबे को भी अंकित करेंगे। धान विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी साथ लाना होगा।
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…