Categories: UP

छुट्टा पशु से टकराकर बीस फीट गड्ढ़े गिरी कार, दो पशुओं की मौत

प्रदीप दुबे विक्की

भदोही – जिले में छुट्टा पशुओं के सड़क पर आतंक से सड़कों पर चलना अब दुश्वार होने लगा है। इन छुट्टा पशुओं से आए दिन हादसे हो रहे हैं। अब तक इन छुट्टा पशुओं से टकराकर कई लोगो की मौत तथा दर्जनो घायल हो चुके हैं। इसी तरह शुक्रवार की रात भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित अभयनपुर के समीप छुट्टा पशु से टकराकर जाईलो कार 20 फीट गड्ढ़े में पलट गई। हालांकि इस टक्कर में जहां जाईलो कार क्षतिग्रस्त हो गईं वहीं दो छुट्टा पशु की मौत हो गई। संयोग अच्छा रहा कि चालक के बगल के सीट पर बैठे व्यक्ति को मामूली चोटें आयी।

जबकि चालक बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद कार से निकलकर चालक सहित बगल बैठा व्यक्ति फरार हो गया। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 10ः30 बजे वाराणसी से भदोही की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार जाईलो कार (यूपी 66 एम 7447) जैसे ही भदोही-वाराणसी मार्ग के अभयनपुर जमुनीपुर कालोनी मोड़ के समीप पहुंची तभी दो छुट्टा पशु अचानक कार के सामने आ गये। जिससे जाइलो कार से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद असंतुलित जाइलो कार सड़क के किनारे लगे हाईवोल्टेज विद्युत खम्भे को सड़क किनारे 20 फीट गड्ढ़े में जा गिरी। तथा दो छुट्टा पशुओं की मौत हो गई। संयोग अच्छा रहा कि इतनी जबरदस्त हुई टक्कर के बाद 20 फीट गड्ढ़े में पलटी कार चला रहा चालक बाल-बाल बच गया।

जबकि चालक के बगल में सीट पर बैठे व्यक्ति को मामूली चोटे आयी। रात में हुए इस हादसे के बारे में घटना स्थल के समीप रहने वाले लोगो ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज आवाज सुनने के बाद वे घरो से बाहर निकले। देखा कि बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए एक कार सड़क किनारे पानी भरे लगभग 20 फीट गड्ढ़े में जा गिरी। कार गड्ढ़े में गिरते ही चालक व बैठा एक अन्य व्यक्ति निकलकर भाग खड़े हुए। लोगो ने बताया कि चालक व कार में सवार व्यक्ति को लोगो ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह लोग कार से निकलकर भाग खड़े हुए। टक्कर लगने के कारण दो छुट्टा पशुओं की मौत हो गई।

pnn24.in

Recent Posts