प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भदोही औराई मार्ग स्थित प्रजापतिपुर जयरामपुर मोड़ के समीप तेज रफ़्तार स्काॅर्पियो कार से धक्का लगने से मोपेड सवार दूधिये की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगो ने इसकी सूचना यूपी 100 डायल को दी। लेकिन काफी देर तक 100 डायल के पुलिसकर्मियों के न पहुंचने के कारण मृतक के परिजन शव को लेकर घर चले गये। उधर इस हादसे की जानकारी न तो प्रभारी निरीक्षक भदोही को थी और न ही रजपुरा पुलिस चैकी इंचार्ज को।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानपुर कोतवाली के असनांव पुलिस चौकी क्षेत्र के उधवांमाफी गांव निवासी हृदय नारायण यादव 60 वर्ष अपनी मोपेड से दूध देकर भदोही से लौट रहे थे। जैसे ही वह भदोही-औराई मार्ग स्थित प्रजापति जयरामपुर मोड़ के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ़्तार आ रही एक स्काॅपिर्या ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हृदय नारायण यादव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्काॅर्पियो चालक मय वाहन फरार हो गया।
आस-पास के लोगो ने इसेी सूचना यूपी 100 डायल को दी। लेकिन काफी देर बाद भी जब यूपी 100 डायल के पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे तो परिजन शव लेकर घर चले गये। वहीं इस घटना की जानकारी जब भदोही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से ली गई तो उन्होने इस तरह की कोई भी घटना होने को इंकार कर दिया। यही हाल रजपुरा पुलिस चौकी प्रभारी रहा। उन्होने भी इस तरह की घटना को होने से इंकार कर दिया। सड़क हादसा और एक व्यक्ति की मौत की जानकारी स्थानीय पुलिस को न होना यह पुलिसकर्मियो के सक्रियता के लोगो सहित मीडिया कर्मियों को भी हो गई थी।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…