Categories: UP

जलनिकासी ना होने के कारण नाली व बारिस का पानी लोगो के घर मे जमा हुआ

प्रदीप दुबे

भदोई  घोसिया:- नगर पँचायत घोसिया में आज कुछ घण्टे बारिस हो जाने से कई स्थानों पर जलनिकासी ना होने के कारण जलजमाव हो गया है राजपुर वार्ड नं02 में नगर पँचायत से कोई सफ़ाई कर्मचारी ना पहुँचे से नगरवासियों ने जलनिकासी के लिए नालियों को साफ सफाई करते नजर आए वही दूसरी ओर कलितारा,हाजिनगर वार्ड नं05 में लगभग आठ व दस सालों में गड़ई को साफ सफाई नही किया गया है इस गड़ई में पूरे वार्ड का नाली का पानी जाता है इस वजह से पूरे वार्ड में नाली का पानी रोडो पर घरो में घुटनों तक जलजमाव होता है गड़ई के पास जमा मस्जिद है नाली का पानी जमा मस्जिद के अन्दर एकत्रित है नाली का पानी होने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा नही कर पा रहे है वार्डवासियो का कहना है कि चेयरमैन रजिया परवीन के पति पूर्व चेयरमैन नुमान अहमद लगभग दो महीने पहले ईद के अवसर पर पूरे नगर का भम्रण करते हुए आये हुए थे तभी वार्ड के सभासद जमील अहमद व सभी लोगो ने जलनिकासी और रोड निर्माण कराने के लिए कहा गया था और लगभग 6 महीने पहले उपजिलाधिकारी अमृता सिंह ने भी वार्ड का निरक्षण किया था उस समय भी जलनिकासी व रोड निर्माण की बात कही गई थी पूरी तरह से अस्वासन भी दिया गया था लेकिन अभी कोई कार्य नही किया गया है जलजमाव होने के कारण छोटे छोटे बच्चों को स्कूल में आने व जाने में परेशनियों का सामना करना पड़ता है जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था नही किया गया तो बड़े बूढ़ों,बच्चे, महिलाएं गम्भीर बीमारियों के शिकार हो सकते है इस मौकेपर सभासद जमील अहमद,गफार अंसारी,समूला अंसारी,जहीर अंसारी,अनवर साह, सहीद साह, चोला साह, विलायत अंसारी,अली हसन, हजरत अंसारी,बरकतअंसारी,मालिकअंसारी,रमजानअंसारी,नुरालम अंसारी,हाजी फरहत आदि रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago