Categories: UP

ढाई लाख का लालच देकर पूर्व सभासद के पिता को लगाया 05 हजार का चुना

प्रदीप दुबे

ज्ञानपुर भदोही जनपद के मूलरूप से ज्ञानपुर नगर के पुरानी बाजार वार्ड सं०5 के पूर्व सभासद मो०अकरम उर्फ मल्ले के पिता सेअज्ञात ठग 05(पांचहजार)रुपये ठगकर फरार हो गए।अज्ञात ठग ने आवास योजना के तहत खाते में ढाई लाख रूपय आने का लालच दिया था । पीड़ित ने थाने में तहरीर नहीं लिखाई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अज्ञात ठग पूर्व सभासद पिता मोहम्मद शमी हवाईदार के आवास पहुंच कर बताया कि आवास योजना के तहत इलाहाबाद बैंक में आपके नाम से ढाई लाख रूपय स्वीकृत होकर आया है ।इसके लिए बैंक को आप 13,000 देंगे, तो ढाई लाख रूपय नगद आपको तत्काल मिल जाएगा। काफी कशमकश के बाद जब तक शमी के समझ में बात आती कि उनको भी नगद रुपए की लालच आ गई ।ठग से वह बोले कि इस समय मेरे पास ₹5000 मात्र ही शेष बचे हैं ।इतना सुनते ही ठग उन्हें उधार के तौर पर शेष रकम इस शर्त पर देने को राजी हो गया ,कि रुपए बैंक से निकलते ही वह अपना धन वापस ले लेगा। ठग के साथ भुक्तभोगी मो० समी तत्काल बैंक जा पहुंचे, जहां ठगने उन्हें मैनेजर रूम के पास बैठने को कहा । बोला कि आपका ढाई लाख मैनेजर से निकलवाकर आ रहा हूं। इतना कहकर वहां से हट गया ।जब तक पूर्व सभासदपिताको बात समझ में आती ,तब तक ठग उनके पांच हजार रूपए लेकर फरार हो गया था।ठगी के शिकार हुए पूर्व सभासद के पिता संग घटित घटना की चर्चाओं का बाजार गर्म है।लोगों ने आमजन से ऐसी ठगी से सावधान रहने की अपील की है।

aftab farooqui

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

2 hours ago