प्रदीप दुबे
ज्ञानपुर भदोही जनपद के मूलरूप से ज्ञानपुर नगर के पुरानी बाजार वार्ड सं०5 के पूर्व सभासद मो०अकरम उर्फ मल्ले के पिता सेअज्ञात ठग 05(पांचहजार)रुपये ठगकर फरार हो गए।अज्ञात ठग ने आवास योजना के तहत खाते में ढाई लाख रूपय आने का लालच दिया था । पीड़ित ने थाने में तहरीर नहीं लिखाई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अज्ञात ठग पूर्व सभासद पिता मोहम्मद शमी हवाईदार के आवास पहुंच कर बताया कि आवास योजना के तहत इलाहाबाद बैंक में आपके नाम से ढाई लाख रूपय स्वीकृत होकर आया है ।इसके लिए बैंक को आप 13,000 देंगे, तो ढाई लाख रूपय नगद आपको तत्काल मिल जाएगा। काफी कशमकश के बाद जब तक शमी के समझ में बात आती कि उनको भी नगद रुपए की लालच आ गई ।ठग से वह बोले कि इस समय मेरे पास ₹5000 मात्र ही शेष बचे हैं ।इतना सुनते ही ठग उन्हें उधार के तौर पर शेष रकम इस शर्त पर देने को राजी हो गया ,कि रुपए बैंक से निकलते ही वह अपना धन वापस ले लेगा। ठग के साथ भुक्तभोगी मो० समी तत्काल बैंक जा पहुंचे, जहां ठगने उन्हें मैनेजर रूम के पास बैठने को कहा । बोला कि आपका ढाई लाख मैनेजर से निकलवाकर आ रहा हूं। इतना कहकर वहां से हट गया ।जब तक पूर्व सभासदपिताको बात समझ में आती ,तब तक ठग उनके पांच हजार रूपए लेकर फरार हो गया था।ठगी के शिकार हुए पूर्व सभासद के पिता संग घटित घटना की चर्चाओं का बाजार गर्म है।लोगों ने आमजन से ऐसी ठगी से सावधान रहने की अपील की है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…