बिहार-सिवान का एक युवक अपनी और अपनी प्रेमिका की फर्जी आईडी कार्ड बना कर सिवान के एक नामचीज होटल में अपनी राते रंगीन करने पहुंचा था लेकिन इसकी भनक सीवान एसपी को कही से लग गयी. जिसके बाद सिवान एसपी नवीन चंद्र झा के आदेश पर सिवान मुफ्फसिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार व सहायक थाना सराय और
एसआईटी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम गठित की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरे से युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया.आपको बता दे की एक युवक कथित प्रेमिका को अपनी पत्नी बता कर IDBI बैंक के समीप छपरा रोड स्थित होटल सत्यम इंटेरनेशनल में सुबह 10 बजे के करीब आया और होटल के रिसेप्शन पर पूछताछ कर एक रूम बुक कर लिया. युवक ने जो आईडी जमा की उसमे उसका नाम अर्जुन साह और उसकी कथित प्रेमिका का नाम प्रियंका कुमारी था. प्रेमिका के आईडी में उसे युवक की पत्नी बताया गया है.
दोनों ने खुद को पति पत्नी बताया। इसी आधार पर उन्हें रूम दिया गया था। हमारे पास कोई भी व्यवस्था नही है कि पहचान पत्र की जांच की जाए। मामला पुलिस के पास है पुलिस कार्यवाई करेगी।
क्या कहते है सिवान एसपी…..
शहर के एक होटल से लड़का लड़की को हिरासत में लिया गया है दोनों फर्जी पहचान पत्र के जरिये रूम लिया था। दोनो से पूछताछ की जा रही है।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…