वाराणसी. कहते है कि कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है. इस कहावत को आज वाराणसी पुलिस ने चरितार्थ करके दिखाया. शायद वाराणसी के चौक में सोना चोरी करने वाला बृजेश सेठ भी यही सोच कर बनारस से बिहार भागा होगा कि वह कानून की पकड़ से दूर चला जायेगा मगर भाग न सका और आज क्राइम ब्रांच की टीम ने उसको कैंट से धर दबोचा.
इस सम्बन्ध में एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि बीती 7 जुलाई को कर्णघंटा रेशम कटरा स्थित गोपाल सेठ की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से 80 लाख का कच्चा सोना चोरी मामले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित की गयी थी जो लगातार छापेमारी कर अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई थी।
इसी क्रम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह बुधवार की सुबह मय फ़ोर्स कैंट थानाक्षेत्र में स्थित जेएचवी मॉल के पास मौजूद थे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि चौक क्षेत्र में हुई 80 लाख के कच्चे सोने की लूट में वांछित अपराधी बृजेश सेठ कहीं भागने की फिराक में इंडिया होटल के पास खड़ा है इस सूचना पर विश्वास करते हुए क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी करते हुए बृजेश सेठ को निवासी चौखम्बा थाना कोतवाली जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया।
पकडे गए अभियुक्त के पास से एक तमंचा और 2 कारतूस भी बरामद किया है। पकडे गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि चोरी की पूरी योजना मेरे घर पर बनी थी। मेरे भाई रुपेश, मोहित व बृजेश उर्फ़ बाबू मेरे घर पर इकठ्ठा होकर चोरी करने गये थे। चोरी के बाद रुपेश हमें लेकर बिहार चला गया। वहां हम लोगों ने अपने हिस्से का माल बेचने की कोशिश किया लेकिन सोना नहीं बिका तो रुपेश सोना लेकर कलकत्ता चला गया और हमें वापस बनारस भेज दिया कि जाकर अपनी फैमिली शिफ्ट कर दो उसी लिए यहां आया था लेकिन आज वापस जाते समय पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस ने बृजेश को कोर्ट में पेश करते हुए सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। वहीं रुपेश की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी गयी है।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…