गाजीपुर। पहले की ही तरह उस रात भी दारू-मुर्गा की पार्टी चल रही थी। उसी बीच नशे के झोंक में उसका पांव बने मुर्गे की कड़ाही में चला गया जिससे कड़ाही उलट गई। मुर्गा का बना हुवा मांस जमीन पर पसर गया। फिर क्या था नशे में धुत दो साथियों ने पिटाई शुरू कर दी और तब तक पीटते रहे जब तक कि उसका दम नहीं टूट गया। उसके बाद लाश को वह कुछ दूर ले जाकर सरपत की झाड़ी में फेंक अपने घरों को लौट गए।
थाना करीमुद्दीनपुर के महेंद निवासी डबलू गोंड(29) की मौत का यह सच सामने आया है। यह कहानी तब सामने आई जब डबलू के साथ उस रात पार्टी में शामिल रहे करीमुद्दीनपुर थाने के ही सोनवानी गांव के प्रमोद उर्फ चिंटू राय, शंभू सिंह तथा घूरा यादव पुलिस के हाथ लग गये। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इन तीनों को बुधवार की दोपहर मीडिया के सामने पेश किया। जानकारी देते हुवे कहा कि यह सब कहीं भागने के फेर में मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे ताजपुर-डेहमा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। उसी बीच थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय को मुखबिर से सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचे और उन्हें दबोच लिए।
पूछताछ में चिंटू राय ने कबूला कि 24 जुलाई की रात शंभू सिंह के नलकूप पर दारू-मुर्गा की पार्टी चल रही थी। तभी करीब नौ बजे डबलू पहुंचा और पार्टी में खुद को शामिल करने को कहा। तब शंभू सिंह ने कहा कि वह पहले और दारू का इंतजाम करे। तब पार्टी में उसे बैठने की इजाजत होगी। डबलू ने 220 रुपये निकाले और चिंटू को दिया। उससे दो शीशी देशी शराब आई। शराब का फिर दौर चला। उसी दौरान डबलू नशे में लड़खड़ाया और उसका पांव बने मुर्गे की कड़ाही में चला गया। यह देख पार्टी में मौजूद दिलाशाद और चिंटू डबलू से कहासुनी शुरू किए और फिर उस पर टूट पड़े। यह देख शंभू सिंह तथा घूरा यादव वहां से पहले खिसक लिए थे।
पुलिस कप्तान ने बताया कि दिलशाद भी डबलू के ही गांव महेंद का रहने वाला है और शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाने में हत्या के प्रयास सहित छह संगीन मामले पहले से ही दर्ज हैं। उसकी तलाश हो रही है। मालूम हो कि डबलू के घर नहीं लौटने पर उसके बड़े भाई मुंशी प्रसाद ने 26 जुलाई को करीमुद्दीनपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। उसके बाद 29 जुलाई की सुबह डबलू की सड़ी-गड़ी लाश मिली थी।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…