Categories: Crime

मऊ पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय इनामिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा

संजय ठाकुर

मऊ. जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर कल्यानपुर के पास से मऊ की तरफ से आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों को रोकनें के इशारे पर मोटरसाईकिल मोड़कर भागने की कोशिश किये जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये वाहन चालक को पकड़ लिया गया इस दौरान पीछे बैठा व्यक्ति बरसात व कीचड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

पूछताछ में उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है, हम दोनो ने मऊ शहर से चोरी किया है तथा इसका कागजात कम्प्यूटर के माध्यम से फर्जी तैयार किया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त द्वारा की मैं और मेरा दोस्त राजेश विश्वकर्मा जो भाग गया है दोनों मिलकर मऊ तथा अन्य स्थानों से चोरी कर फायदे के लिये बेंच देते हैं। इस समय मैं अपने घर पर कुछ मोटरसाईकिल छुपाकर रखा हूं जिन्हे बेचने के लिये ग्राहको की तलाश कर रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 294/18 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 41/411, 102 सीआरपीसी के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-

1. राकेश राजभर पुत्र जगरनाथ निवासी कोडरा थाना कोपागंज मऊ।

वांछित अभियुक्त-

1. राजेश विश्वकर्मा पुत्र लोचन निवासी सरायसादी थाना घोसी मऊ।

बरामदगी

1. हीरो होण्डा स्प्लेंण्डर (यूपी 50 2856)।
2. स्प्लेंडर प्लस (बिना नम्बर)।
3. सीडी डिलक्स (यूपी 54 ई 8949)।
4. पैशन प्रो (बिना नम्बर)।
5. सूपर स्प्लेंण्डर (बिना नम्बर)।
6. स्प्लेंडर (बिना नम्बर)।
7. स्प्लेंडर (बिना नम्बर)।
8. डिलक्स एचएफ (बिना नम्बर)।
9. सीडी डिलक्स (बिना नम्बर)।
10. सूपर स्प्लेंडर (बिना नम्बर)।
11. स्प्लेंडर (बिना नम्बर)।
12. स्प्लेंण्डर प्रो (यूपी 50 एए 3907)

उक्त गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000/रुपये के नगद पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

34 mins ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

41 mins ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

1 hour ago