सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी के साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर वापस लौट रही युवती को दो युवकों ने दबोच लिया। युवती को झाड़ियों के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तथा दोनो आरोपियों को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवती के माता-पिता अपने पैतृक गांव गए हुए हैं। इसके चलते पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अभी तक थाने में तहरीर नही दी है। वही लोनी थाने की एक कॉलोनी में रहने वाली 21 वर्षीय युवती एक निजी कम्पनी में नौकरी करती है। कई दिनों से उसके माता-पिता बिहार में अपने पैतृक गांव गए हुए हैं। युवती कॉलोनी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदकर वापस घर लौट रही थी। सुनसान स्थान पर दो युवकों ने युवती को दबोच लिया तथा उसका मुंह दबाकर पास ही खाली प्लॉट के झाड़ियों के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे।
युवती के शौर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उसे युवकों के कब्जे से छुड़ाया। लोगों ने दोनों आरोपियों को दबोचकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। डीएलएफ चौकी इंचार्ज शरदकांत शर्मा का कहना है कि युवती ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपियों सूरज पुत्र खान चंद व उसका साथी टेम्पो चालक कोशल निवासी अंजली विहार को मुक्त कर दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही पीड़िता ने रविवार को इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके द्वारा पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी गयी है। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…