वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी कोतवाली बृजनंदन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामनगर अनुप कुमार शुक्ल द्वारा टीम गठित कर वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्र में तल्लीन थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि दो मोटर साईकिल अपाचे सवार शातिर किस्म के लूटेरे जो लूट व चैन स्नैचिंग जैसे अपराध घूम-घूम कर करते हैं किसी घटना को अंजाम देने के लिए सामने घाट की ओर जाने वाले है यदि जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं।
इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक रामनगर मय पुलिस टीम द्वारा पीएसी त्रिमुहानी के पास पहुंचकर पड़ाव की तरफ से आने वाले वाहनों को चेकिंग करने लगे थोडी देर के बाद दो अलग अलग मोटर साईकिल सवार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। नजदीक आने पर दोनों मोटर साईकिल चालकों को रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रूके और दुर्गा मंदिर की तरफ भागने का प्रयास किए जिन्हें पहले से मुस्तैद पुलिस बल द्वारा दुर्गा मंदिर रोड पर घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो अपाचे मोटर साईकल न0 UP65.BJ.5921 पर सवार चालक ने अपना नाम लक्ष्मण साहनी निवासी सूजाबाद सरस्वती स्कूल के पास थाना रामनगर बताया तथा तलाशी ली गयी तो पैन्ट की सामने दायी जेब से एक हजार रूपये (पांच सौ के दो नोट) तथा बायीं जेब से 2000 रू0 (पांच सौ के चार नोट) तथा पीछे दाहिने जेब से 1000 रू0 (सौ सौ के दस नोट) बरामद हुये तथा अपाचे न0 UP65.CL. 9873 पर सवार चालक ने अपना नाम त्रिलोकी चौहान निवासी 1/484 गोलाघाट थाना रामनगर वाराणसी बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैन्ट की सामने दायीं जेब से 800/-रूपये (सौ के आठ नोट) तथा पीछे दायीं जेब एक हजार रूपये (पांच सौ के दो नोट) तथा पीछे की बायी जेब से 1300/-रूपये (पांच सौ के दो नोट व 100 के तीन नोट) बरामद हुए
पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से भागने का कारण तथा इस प्रकार अलग -2 पैसा रखने के बारे में इधर उधर बताने लगे पुनः दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि हम लोग दोस्त हैं तथा इन्ही मोटर साइकिलों से एक साथ व अलग- अलग घूम घूमकर शहर में अलग-अलग स्थानों से मौका देखकर महिलाओं से चैन छिनकर राहगीरों व जरूरत मंद ग्राहकों को बेच देते है हम लोग के पास जो पैसा मिला है वह लूटी गयी विक्री का शेष धन है बाकी का पैसा हम लोगों से खर्च हो गया है । पकड़े गये दोनों व्यक्तियों को थाना रामनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 महमूद आलम अंसारी, उ0नि0 अजय प्रताप सिंह, उ0नि0 अनिल कुमार, का0 सुरज कुमार सिंह, नीरज कुमार मौर्या शामिल रहे।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…