वाराणसी. पिता अपने जीवन भर चक्की चला कर आंटा पीसते थे. सारी उम्र वो सभ्य व्यक्ति इज्ज़त की ज़िन्दगी जी कर स्वर्ग सिधार गया. मगर उस इज्ज़तदार पिता का पुत्र एक रात में अमीर होने के चक्कर में बन बैठा शातिर चोर. जी हां दिनाक 01-08-2018 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा हनुमान फाटक स्थित मोबाईल की दुकान का ताला तोड़कर करीब 60 मोबाईल व नकदी चोरी किये जाने की घटना के सम्बन्ध में दुकानदार कन्हैया लाल मौर्या द्वारा थाना आदमपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
प्रभारी निरीक्षक आदमपुर राजीव सिंह एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा सी0सी0टी0वी0 पुरे क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज द्वारा चोरों के गैंग के सरगना छोटे लाल की पहचान करते हुए आज दिनांक 07-08-2018 को उसकी महिला मित्र मधु रावत के घर से 05 अदद चोरी गयी मोबाईल एवं अभियुक्त बाबू उर्फ कलीमुद्दीन के कब्जे से चार अदद चोरी गयी मोबाईल कुल 09 अदद चोरी गयी मोबाईल तथा अन्य चोरियों के जेवरात आदि बरामद किया गया। एक चोरी का खुलासा करते करते आदमपुर पुलिस ने कोनिया क्षेत्र में हुई एक अन्य चोरी का भी खुलासा कर डाला
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-मधु रावत पति अनिल रावत निवासी ए 36/62 जी 1 कज्जाकपुरा थाना आदमपुर वाराणसी
2. बाबू उर्फ कलीमुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन निवासी ए 26/76 बहेलिया टोला थाना आदमपुर वाराणसी
बरामदगी– 1. अभियुक्ता मधु उपरोक्त के कब्जे से
1. सैमसंग J2- IMEI 357120093511660 &357121093511668
2. सैमसंग GURU 310 IMEI 357116093737121& 357117093837129
3. जियोनी X1 IMEI 865537030714401& 865537030714419
4. लावा प्राइम IMEI 911594451814099
5. मेट्रो XL जिसपर IMEI 358972288731890 व 358971088731898
6. खाली डिब्बा ZEN IMEI 91156950536038& 911569050546037
7. खाली डिब्बा सैमसंग
8. एक जोड़ी टप्स सोने का,
9. एक जोड़ी पायल चांदी का,
10. 7 जोड़ी बिछियां चांदी
11. एक जोड़ी अंगुठी सोने की
12. नकद रू0 2600/-
2. बाबू उर्फ कलीमुद्दीन उपरोक्त के कब्जे से
1. J8- 359053053093935341, 359054093435349
2. सैमसंग 313 जिसका IMEI 355368095543007, 355369095443009
3. टैम्बो जिसका IMEI 911627900072321, 911627900072339 व
4. कार्बन A41 जिसका IMEI 91158850078426
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 148/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना आदमपुर वाराणसी
2. मु0अ0सं0 151/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना आदमपुर वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 प्रेम नारायण सिंह प्र0चौ0 हनुमानफाटक, उ0नि0 देवी शरण यादव प्र0चौ0 लाटभैरव, उ0नि0 रामाश्रय प्रसाद, उ0नि0प्रशि0 अवधेश कुमार सिंह, का0 360 धनजी सिंह, का0 3774 शशिकान्त दुबे, का0 1766 सुनील यादव म0का0 स्वाती तिवारी थाना आदमपुर वाराणसी
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…