Categories: Crime

हे भगवान् – गोरक्षा के नाम पर करता था जबरन उगाही, चढ़ा कथित गोरक्षक पुलिस के हत्थे

आदिल अहमद

फरीदाबाद. देश में गोरक्षक अचानक सामने आ रहे है. कथित गौरक्षा के नाम पर मोबलीचिंग से लेकर हत्याये भी हो रही है. किसी को कही भी पकड़ कर पीट पीट कर मार डालो. कानून अपने हाथ में ले लो. इस गोरक्षा के नाम पर सरेआम गुंडागर्दी अपने चरम पर पहुच चुकी है मगर ये गोरक्षक या कह सकते है कथित गोरक्षक सडको पर भूख प्यास से मरती, कूड़ा करकट से लेकर प्लास्टिक तक खा कर गुज़ारा कर रही गायो के लिये कुछ नहीं करते, भाई गौरक्षा का दंभ भरते हो तो दो चार गाये और सांड को लेजाकर हर गौ रक्षक अपने अपने घर पर पाले. इससे उन बेजुबानो की अच्छी देखभाल भी हो जायेगी और पुण्य भी मिलेगा.

इस सबसे ऊपर उठते हुवे अब कथित गौरक्षक अवैध वसूली में भी शामिल हो गए है और गौरक्षा के नाम पर अवैध वसूली करना शुरू कर दिया है जिसकी बानगी फरीदाबाद में देखने को मिली जब एक बड़े व्यापारी से गौरक्षा का डर दिखा कर 50 लाख की अवैध वसूली की जुगत लगाई जा रही थी. मगर इसके पहले ही पुलिस ने तत्परता दिखाया और दो लोगो को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिये गए दोनों आरोपी एक गौरक्षा दल के सदस्य बताये जा रहे है.

पकड़ में आए दोनों बदमाश नोएडा की एक कपंनी में बड़े ओहदे पर थे. जबरन उगाही के लिए दोनों ने चोरी का मोबाइल खरीदा फिर उस चोरी के मोबाइल से व्यापारी को कॉल करने लगे. फोन पर व्यापारी से कहा गया कि अगर वो उन्हें 50 लाख रुपए नहीं देगें तो उनके बटे की जान को खतरा होगा. घबराये व्यापारी ने तुंरत फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच में शिकायत दी कि उन्हें कोई अंजान शख्स धमकी देकर 50 लाख की मांग कर रहा है. व्यापारी ने पुलिस को ये भी बताया कि दोनों ने खुद को गोरक्षा दल का सदस्य बताया है. इस बीच फरीदाबाद पुलिस ने दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान राहुल और शशी के रूप में हुई है.

पकड़े जाने पर दोनों ने बताया कि एक छीना हुआ मोबाइल उन दोनों ने अनिल नाम के शख्स को बेचा है. पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि ये वही मोबाइल है, जिससे व्यापारी को धमकी दी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने अनिल को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर अनिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. अनिल की निशानदेही पर उसका दोस्त भी धरा गया. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे एक गोरक्षा दल से जुड़े हैं. अब पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है. वहीं पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इन दोनों के अलावा इस जबरन उगाही में और भी लोग जुड़े थे या फिर पूरी साजिश इन दोनों ने अकेले ही रची थी.

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

18 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

1 day ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 days ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 days ago