मऊ। जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह निर्देशन में अवैध शराब करोबार/करोबारियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलधरपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 16/08/18 को प्रभारी थाना हलधरपुर सच्चिदानंद यादव मय हमरहियान के देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना मिली एक शराब तस्कर बहद ग्राम डीहतिलक ठाकुर नहर पुलिया से कही शराब लेकर जाने के फिराक में है। इस सुचना पर हलधरपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुच कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 पेटी (675 शीशी) “बंटी बबली ब्रांड“ की अवैध देशी शराब बरामद किया गया। तथा पूछताछ में उक्त अभियुक्त द्वारा नाम व पता मुन्ना यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासी मेउडी थाना हलधारपुर मऊ बताया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 209/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
बरामदगी–
1. 15 पेटी (675 शीशी) “बंटी बबली ब्रांड“ की अवैध देशी शराब।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. मुन्ना यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासी मेउडी थाना हलधारपुर मऊ।
01 अदद नाजायज चाकू के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-
मऊ। थाना हलधरपुर में आज दिनांक 16.08.18 को उप निरीक्षक सन्तोष सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बहद ग्राम बीबीपुर से भानू प्रताप पुत्र घूरा चौहान निवासी दशौड़ा थाना हलधरपुर मऊ को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 210/18 धारा 4/25 आयुध्द अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…