Categories: Crime

एक दर्जन चोरी की मोटरसायकल के साथ दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

संजय ठाकुर

मऊ. जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम द्वितीय व थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल लेकर आ रहे है इस सूचना पर पुलिस टीम अम्बेडकर तिराहा पर संयुक्त रूप से सघन चेकिंग शुरू किया कि बोझी की ओर से दो मोटर साईकिल आती दिखाई दी जिनको रूकने को इशारा किया गया तो मोटर साइकिल मोड़ भागने लगे जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये वाहन चालकों को पकड़ लिया गया

पूछताछ की गयी तो एक ने अपना नाम बलवन्त यादव पुत्र रामायण यादव निवासी ग्राम मलपुरा थाना घोसी मऊ जिसके कब्जे से एक अदद मोटर साईकिल चोरी की बिना नम्बर की अपाचे तथा दूसरे ने अपना नाम प्रिन्स यादव पुत्र स्व0 हरिहर यादव निवासी अमोड़ी पोस्ट सठियांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसके कब्जे से एक अदद चोरी की हीरो ग्लैमर रंग काली नीले रंग की बिना नम्बर की बरामद किया गया। तथा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उक्त द्वारा कहा गया कि साहब आप हमे छोड़ से तो हम आपको चोरी की 10 मोटर साईकिल और दे सकते है जो ग्राम मलपुरा मे मकान मे रखी है उनकी रखवाली एवं बिक्री हमारे दो साथी वही पर मौजूद है उनके बात पर विश्वास कर अभियुक्तगण उपरोक्त के साथ ग्राम मलपुरा उसके बताये हुए मकान पुलिस टीम पहुँच कर मकान की तरफ मुड़े लाईट देखकर मकान के बाहर बैठे दो व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये भागे हुए व्यक्तियों को सम्बन्ध मे पूछने पर बलवन्त यादव ने उनका नाम विरेन्द्र पुत्र नारायण हरिजन निवासी रसूलपुर थाना घोसी मऊ, रविन्द्र पुत्र रामजीत हरिजन निवासी भावनपुर थाना घोसी मऊ बताया एवं मकान के अन्दर से अभियुक्तगण के निशानदेही पर 10 अदद मोटर साइकिले चोरी की बरामद हुई तथा पकड़े अभियुक्त ने यह भी बताया कि हम लोगो मऊ व आसपास जनपदों से चोरी किया है।

इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 323/18 धारा 411/413/414/419/420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-

1. बलवन्त यादव पुत्र रामायण यादव निवासी ग्राम मलपुरा थाना घोसी मऊ।
2. प्रिन्स यादव पुत्र स्व0 हरिहर यादव निवासी अमोड़ी पोस्ट सठियांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।

वांछित अभियुक्तगण-

1. विरेन्द्र पुत्र नारायण हरिजन निवासी रसूलपुर थाना घोसी मऊ।
2. रविन्द्र पुत्र रामजीत हरिजन निवासी भावनपुर थाना घोसी मऊ।

बरामदगी-

1. 01 अदद हीरो सुपर स्पेलेन्डर काली बैगनी रंग (यूपी 54 यू 0525)।
2. 01 अदद हीरो स्पेलेन्डर प्रो काला रंग (यूपी 50 एजे 9904)।
3. 01 अदद हीरो पैशन प्रो काला रंग (यूपी 15 बीए 3249)।
4. 01 अदद सीबीजेड स्ट्रीम काली रंग (बिना नम्बर)।
5. 01 अदद हीरो स्पेलेन्डर काला रंग (बिना नम्बर)।
6. 01 अदद हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्रो काला रंग (यूपी 54 एल 8975)।
7. 01 अदद हीरो पैशन प्रो लाल काला रंग (यूपी 54 के 1224)।
8. 01 अदद हीरो होण्डा स्पेलेन्डर काली रंग (यूपी 60 सी 6321)।
9. 01 अदद हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स काला रंग (बिना नम्बर)।
10. 01 अदद हीरो पैशन प्रो काली रंग (बिना नम्बर)।
11. 01 अदद टीवीएस अपाचे सफेद रंग (बिना नम्बर)।
12. 01 अदद हीरो ग्लैमर काली नीले रंग (बिना नम्बर)।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक परमान्द मिश्र थाना घोसी ,प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 बी0के0 सिंह, उ0नि0 अमित कुमार मिश्र स्वाट टीम द्वितीय,उ0नि0 जंगबहादुर सिंह चौकी प्रभारी बोझी घोसी, उ0नि0 सविन्द्र राय थाना घोसी, एचसीपी सेनापति सिंह स्वाट टीम द्वितीय, का0 अजय यादव, का0 सुशील यादव, का0 नीरज शर्मा, का0 विवेक पाण्डेय, का0 विवेक सिंह सर्विलांस सेल,का0 मानसिंह सर्विलांस सेल, का0 अतुल प्रताप सिंह थाना घोसी,का 0 शकील अहमद, का0 आशुतोष सिंह, का0 जागेश्वर, का0 जनार्दन उपाध्याय, का0 उपेन्द्र तिवारी, मनीष ओझा थाना घोसी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त गिरफ्ताकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000/रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

4 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

5 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

5 hours ago