सरताज खान
गाजियाबाद। गाजियाबाद में अपने साथी की पिटाई से गुस्साए जनपद न्यायालय के वकील गुरुवार को हड़ताल पर चले गए हैं। आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलों ने पहले एसएसपी ऑफिस के सामने जमकर हंगामा किया। साथ ही सड़क जाम करने का भी प्रयास किया। इससे भी जब वकीलों का मन नहीं भरा तो बाद में कचहरी चौकी इंचार्ज की पिटाई कर दी और एसपी सिटी से अभद्रता की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी वकीलों पर बल प्रयोग करते हुए दौड़ा दिया।आरोप है कि बुधवार शाम जनपद न्यायालय परिसर में प्रैक्टिस करने वाला एक वकील विजय नगर क्षेत्र के एक ढाबे पर खाना खा रहा था।इस दौरान खाने की गुणवत्ता को लेकर वकील और ढाबा संचालक में कहासुनी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस वकील को अपने साथ थाने ले गई।वकील का आरोप है कि उसने ही 100 नंबर पर कॉल किया था और पुलिस उसी को उठाकर थाने ले गई। साथ ही उसकी पिटाई भी की। सुबह न्यायालय परिसर में इस मुद्दे पर वकीलों की बैठक हुई। बैठक में हड़ताल पर जाने और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।वकील एसएसपी दफ्तर में अपनी मांगों को लेकर गए और हंगामा शुरू कर दिया। जहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बता दें कि एसएसपी वैभव कृष्ण ने वकील के साथ मारपीट करने वाले चारों दोषी पुलिसकर्मियों को तुरन्त सस्पेंड कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी दे दिये। मगर उसके बाद भी वकील हंगामा करते रहे।
गाजियाबाद कोर्ट में वकील और पुलिस में झड़प की खबर मिलने के बाद जब मीडियाकर्मी हंगामे की कवरेज करने पहुंचे तो कुछ वकीलों ने मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ने का प्रयास करते हुए कैमरामैनों के साथ दुर्व्यवहार किया। मगर हद तो तब हो गयी जब एसएसपी ने तुरंत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और उसके बाद भी काले कोट में छिपे गुंडे अपनी गुंडागर्दी दिखाते रहे और एसपी सिटी से भी बदतमीजी पर उतारू हो गये। उसके बाद मौके पर मौजूद भारी पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए वकीलों को दौड़ा लिया।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…