Categories: Gaziabad

वकीलों द्वारा मीडिया के साथ दुर्व्यवहार व चौकी इंचार्ज को पीटने पर पुलिस ने वकीलों को दौड़ाया

सरताज खान

गाजियाबाद। गाजियाबाद में अपने साथी की पिटाई से गुस्साए जनपद न्यायालय के वकील गुरुवार को हड़ताल पर चले गए हैं। आरोपी पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलों ने पहले एसएसपी ऑफिस के सामने जमकर हंगामा किया। साथ ही सड़क जाम करने का भी प्रयास किया। इससे भी जब वकीलों का मन नहीं भरा तो बाद में कचहरी चौकी इंचार्ज की पिटाई कर दी और एसपी सिटी से अभद्रता की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी वकीलों पर बल प्रयोग करते हुए दौड़ा दिया।आरोप है कि बुधवार शाम जनपद न्यायालय परिसर में प्रैक्टिस करने वाला एक वकील विजय नगर क्षेत्र के एक ढाबे पर खाना खा रहा था।इस दौरान खाने की गुणवत्ता को लेकर वकील और ढाबा संचालक में कहासुनी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस वकील को अपने साथ थाने ले गई।वकील का आरोप है कि उसने ही 100 नंबर पर कॉल किया था और पुलिस उसी को उठाकर थाने ले गई। साथ ही उसकी पिटाई भी की। सुबह न्यायालय परिसर में इस मुद्दे पर वकीलों की बैठक हुई। बैठक में हड़ताल पर जाने और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।वकील एसएसपी दफ्तर में अपनी मांगों को लेकर गए और हंगामा शुरू कर दिया। जहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।बता दें कि एसएसपी वैभव कृष्ण ने वकील के साथ मारपीट करने वाले चारों दोषी पुलिसकर्मियों को तुरन्त सस्पेंड कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी दे दिये। मगर उसके बाद भी वकील हंगामा करते रहे।
गाजियाबाद कोर्ट में वकील और पुलिस में झड़प की खबर मिलने के बाद जब मीडियाकर्मी हंगामे की कवरेज करने पहुंचे तो कुछ वकीलों ने मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ने का प्रयास करते हुए कैमरामैनों के साथ दुर्व्यवहार किया। मगर हद तो तब हो गयी जब एसएसपी ने तुरंत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और उसके बाद भी काले कोट में छिपे गुंडे अपनी गुंडागर्दी दिखाते रहे और एसपी सिटी से भी बदतमीजी पर उतारू हो गये। उसके बाद मौके पर मौजूद भारी पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए वकीलों को दौड़ा लिया।

aftab farooqui

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

4 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

5 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

5 hours ago