Categories: Gaziabad

मंडोला आवास-विकास में आधा दर्जन गोवंश के अवशेष मिलने से पुलिस में हड़कंप

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में गोकशी पर अंकुश लगाए जाने के मामले में पुलिस-प्रशासन की नाकामी एक बार फिर उस समय खुलकर सामने आई, जब रविवार के दिन ग्रामीणों ने आवास-विकास योजना, मीरपुर गेट के निकट करीब आधा दर्जन गोवंश के अवशेष वहां पड़े देखें। जिसकी जानकारी पाकर वहा एकत्रित लोगों ने हंगामा करते हुए मौजूदा सरकार को जमकर कोसा। सूचना पाकर घटना की गंभीरता के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल समेत वहां पहुंचे ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह व कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार पांडे ने गुस्साए लोगों को गौवंश हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत किया। और आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी अवशेषों को एकत्रित करहकर उन्हें भूमिगत करा दिया। घटना के मामले में हिंदू रक्षा दल ने अपना रोष प्रकट करते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
ट्रोनिका सिटी थाने के आवास-विकास क्षेत्र में मिले अवशेषों को जैसे ही वहां कुछ राहगीरों ने देखा, उसके कुछ देर बाद ही वहा क्षेत्र के दर्जनों लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने वहा लगातार हो रही गोकशी पर अंकुश नहीं लग पाने के मामले में पुलिस-प्रशासन पर उसकी लचर कार्यप्रणाली का दोष मढ़ते हुए वह रोषित हो उठे। मौके की नजाकत को भापते हुए थाना प्रभारियों ने गुस्साए लोगों को गोवंश हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी कर लेने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत किया। और आनन- फानन में आवश्यक कार्रवाई को अंजाम देते हुए वहां मिले लगभग 5 गोवंशो के अवशेषों को एकत्रित कराकर एक गड्ढा खुदवाकर उन्हें उसमे भूमिगत करा दिया।

हिंदू रक्षा दल के गुस्साए संयोजक ने कराया मुकदमा दर्ज

उक्त गोवंश हत्या की दुखद घटना का संज्ञान पाकर कार्यकर्ताओं समेत वहां पहुंचे प्रदेश संयोजक अमित प्रजापति ने कहा कि उक्त घटना कोई पहली घटना नहीं है। बल्कि वहां अबसे पहले भी ऐसी करीब आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। उनका आरोप था कि कितने बड़े शर्म की बात है कि इतनी बड़ी हिंदुत्व सरकार के प्रतिनिधि होने के बावजूद यहा गोकशी थमने का नाम नहीं ले रही है। हर बार थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है मगर कार्यवाही से बे-खौफ अपराधी गोकशी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। प्रजापति ने उक्त मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए चेतावनी दी है कि यदि गोकशी की उक्त सभी घटनाओं का जल्द खुलासा नहीं किया गया तो हिंदूरक्षादल आंदोलन को मजबूर होगा।

ग्रामीणों ने कहीं आवास- विकास क्षेत्र में आए दिन गोकशी होने की बात।  पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठी उंगली।
क्षेत्र में हिंदुत्व सरकार का प्रतिनिधि होने के बावजूद भी नहीं थम रही गोकशी की घटनाएं।
घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर हिंदूरक्षादल ने दी आंदोलन की चेतावनी।

aftab farooqui

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

7 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

8 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago