सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में गोकशी पर अंकुश लगाए जाने के मामले में पुलिस-प्रशासन की नाकामी एक बार फिर उस समय खुलकर सामने आई, जब रविवार के दिन ग्रामीणों ने आवास-विकास योजना, मीरपुर गेट के निकट करीब आधा दर्जन गोवंश के अवशेष वहां पड़े देखें। जिसकी जानकारी पाकर वहा एकत्रित लोगों ने हंगामा करते हुए मौजूदा सरकार को जमकर कोसा। सूचना पाकर घटना की गंभीरता के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल समेत वहां पहुंचे ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह व कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार पांडे ने गुस्साए लोगों को गौवंश हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत किया। और आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी अवशेषों को एकत्रित करहकर उन्हें भूमिगत करा दिया। घटना के मामले में हिंदू रक्षा दल ने अपना रोष प्रकट करते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
ट्रोनिका सिटी थाने के आवास-विकास क्षेत्र में मिले अवशेषों को जैसे ही वहां कुछ राहगीरों ने देखा, उसके कुछ देर बाद ही वहा क्षेत्र के दर्जनों लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने वहा लगातार हो रही गोकशी पर अंकुश नहीं लग पाने के मामले में पुलिस-प्रशासन पर उसकी लचर कार्यप्रणाली का दोष मढ़ते हुए वह रोषित हो उठे। मौके की नजाकत को भापते हुए थाना प्रभारियों ने गुस्साए लोगों को गोवंश हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी कर लेने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत किया। और आनन- फानन में आवश्यक कार्रवाई को अंजाम देते हुए वहां मिले लगभग 5 गोवंशो के अवशेषों को एकत्रित कराकर एक गड्ढा खुदवाकर उन्हें उसमे भूमिगत करा दिया।
हिंदू रक्षा दल के गुस्साए संयोजक ने कराया मुकदमा दर्ज
उक्त गोवंश हत्या की दुखद घटना का संज्ञान पाकर कार्यकर्ताओं समेत वहां पहुंचे प्रदेश संयोजक अमित प्रजापति ने कहा कि उक्त घटना कोई पहली घटना नहीं है। बल्कि वहां अबसे पहले भी ऐसी करीब आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। उनका आरोप था कि कितने बड़े शर्म की बात है कि इतनी बड़ी हिंदुत्व सरकार के प्रतिनिधि होने के बावजूद यहा गोकशी थमने का नाम नहीं ले रही है। हर बार थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है मगर कार्यवाही से बे-खौफ अपराधी गोकशी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। प्रजापति ने उक्त मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए चेतावनी दी है कि यदि गोकशी की उक्त सभी घटनाओं का जल्द खुलासा नहीं किया गया तो हिंदूरक्षादल आंदोलन को मजबूर होगा।
ग्रामीणों ने कहीं आवास- विकास क्षेत्र में आए दिन गोकशी होने की बात। पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठी उंगली।
क्षेत्र में हिंदुत्व सरकार का प्रतिनिधि होने के बावजूद भी नहीं थम रही गोकशी की घटनाएं।
घटनाओं का खुलासा नहीं होने पर हिंदूरक्षादल ने दी आंदोलन की चेतावनी।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…