Categories: Gaziabad

बिना मान्यता के  ही संचालित है इंटर कॉलेज

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी की विकासकुंज कॉलोनी में रहने वाले एक समाजसेवी युवक ने उसकी कॉलोनी में सभी नियमों को ताक पर रखकर बिना मान्यता के संचालित एक इंटर कॉलेज के मामले में लोनी शिक्षा विभाग कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए मांग की है। ताकि वहां पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के साथ हो रहे धोखे से उन्हें बचाया जा सके।
विकासकुंज कॉलोनी में रहने वाले महेश कुमार पुत्र लेखराज ने कॉलोनी में ही सोफिया इंटर कॉलेज के नाम से संचालित उक्त स्कूल के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मात्र लगभग 300 वर्ग गज में स्थापित इंटर कॉलेज की 12वीं तक मान्यता ही नहीं है। जबकि बात यदि अन्य मानको की छोड़ दें तो वहां योग्य शिक्षिक भी नहीं है। जो वहां पढ़ने आने वाले छात्र- छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ व उनके अभिभावकों के साथ सरासर धोखा हैं। अफसोस की बात तो यह है कि कॉलोनी में आम चर्चा का विषय बन चुके उक्त कॉलेज के मामले की आजतक शिक्षा विभाग को भनक तक नहीं पड़ी है। जो वास्तव में उनकी कार्यप्रणाली को संदिग्ध दर्शाता है। महेश ने उक्त संदर्भ को जनहित में मानते हुए उसकी शिकायत एबीएसए से कर, संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए मांग की है। देखना है कि उक्त प्रकरण के मामले में शिकायत मिलने के बाद विभाग की ओर से अब क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है।

– अवैधानिक रूप से संचालित स्कूलों की जब कभी भी शिकायत मिली है उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जबकि विभाग की ओर से भी समय-समय पर क्षेत्र में संचालित स्कूल-कॉलेजों की जांच- पड़ताल का कार्य होता रहता है जिसका जीता जागता उदाहरण कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के कई स्कूलों के विरुद्ध की गई कार्यवाही है। और अब, जब ऐसे एक और स्कूल का मामला प्रकाश में आया है। उसकी जांच पड़ताल के दौरान अनियमितता पाई गई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago