सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी थाना बॉर्डर पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक पर तैनात दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। हालांकि अभी उन्हें महिला समेत अन्य फरार आरोपियों की तलाश है।
गौरतलब हो कि मंगलवार के दिन भारतीय स्टेट बैंक पर बिना टोकन के आधार कार्ड बनवाने की बात को लेकर एक मुठमर्द युवक ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया था। जिसे वहां तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बैंक से बाहर निकाल दिया गया था। इसी बात से नाराज उक्त युवक ने फोन पर अपने परिजनों व अन्य लोगों को वहां बुला लिया था। जिन्होंने न कि पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की बल्कि उनकी वर्दी फाड़ ते हुए राइफल भी छीनने का प्रयास किया था। गनीमत यह रही कि इसी दौरान सूचना पाकर अन्य पुलिसबल वहा आ पहुंचा था। जिन्हें देख मारपीट कर रहे महिला व अन्य लोग वहां से भाग खड़े हुए थे।
उक्त घटना के मामले में बैंक मैनेजर अरुण कुमार बख्शी ने महिला समेत 10-15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बीती रात लगभग 12: 30 बजे दबिश देते हुए 4 लोगों इमरान पुत्र इस्माइल, इस्माइल पुत्र मोहम्मद शकूर, राशिद पुत्र अख्तर व फाइम पुत्र नईम निवासी अशोक विहार, लोनी को धर दबोचा। जोकि पुलिस अभी अन्य फरार आरोपियों की टोह में लगी है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…