सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर क्षेत्र की गुलाब वाटिका कॉलोनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का श्रीगणेश हुआ। 28 अगस्त से 4 सितंबर तक होने वाले उक्त धार्मिक आयोजन से पूर्व एक मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धार्मिक लाभ उठाया।
गुलाब वाटिका कॉलोनी की गली नंबर 7 व 8 के मध्य स्थित प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा के प्रथम दिन व्यासपीठ पर आसीन आचार्य पंडित विनय कुमार शास्त्री गोवर्धन वालों ने भक्ति नारद मिलन गोकर्ण एवम धुंधकारी की कथा का वर्णन, शुक्र देव जी जन्म कथा, राजा परीक्षित की जन्म कथा एवं शोनक आदि ऋषियों का सुखदेव जी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का वर्णन करने के साथ-साथ भागवत कथा महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि कथा श्रवण करने वाले हर प्राणी से प्रभु प्रसन्न होते हैं और उन्हें मुक्ति मिलती हैं।
इस धार्मिक अवसर पर वहां मंदिर प्रांगण में उपस्थित महिला व पुरुष श्रद्धालु कथा वाचक पंडित विनय कुमार शास्त्री जी की मुख वाणी से कथावाचन का श्रवण करते हुए श्री प्रभु की भक्ति में रंगते हुए नजर आए और उन्होंने धार्मिक लाभ उठाया।
मंगल कलश शोभायात्रा का हुआ आयोजन
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन से पूर्व वहा मंगल कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें कलश धारण करने वाली 108 महिलाओं के अतिरिक्त अनेक मनमोहक आकर्षित झांकियां शामिल थी। बैंड-बाजों व भजन कीर्तन मंडली के साथ निकाली गई उक्त मंगल कलश यात्रा कॉलोनी के मुख्य मार्गो के बाद दिल्ली-सहारनपुर मार्ग, दुर्गा मंदिर होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची। इस बीच कई स्थानों पर आस्थावानो द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु के लिए विभिन्न प्रकार के जलपान की व्यवस्था की गई थी।
मंदिर प्रांगण मैं मद्द भागवत ज्ञान कथा का श्री गणेश होने से पूर्व वहां एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान वहां मुख्य रूप से सतीश सभासद, राहुल गुर्जर, शैलेंद्र शर्मा, गोपाल कृष्ण मुरारी, राहुल, राकेश, रजत चौधरी। व शिवम चौधरी आदि के अलावा अन्य सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…