Categories: Religion

केरल के विनाशकारी बाढ़ प्रभावितों के लिये हार्टमन में हुई दुआ.

विकास राय.

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में प्रार्थना स्थल पर केरल में आये प्रलयंकारी बाढ में जान गवाने वालों की आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की गयी। इन विनाशकारी बाढ में प्रभावित लोगों के लिए भी प्रार्थना की गयी।

केरल बाढ प्रभावित लोगों के सहायतार्थ प्रधानमंत्री दैवीय आपदा राहत कोष में सहयोग की फादर पी विक्टर ने अपील की और खुद इसका शुभारम्भ किया।फादर पी विक्टर ने कहा की वे हमारे भाई बहन है और यैसे में हमें उनका सहयोग करना चाहिए।फादर पी विक्टर ने कहा की किसी भी प्रदेश में कैसी भी दैवीय आपदा आये तो पूरे देश के लोगों को बसुधैव कुटुम्बकम के रास्ते पर चल कर सहर्ष सहयोग करना चाहिए।जिस तरह से शरीर के किसी हिस्से में भी दर्द रहता है तो पूरा शरीर उस दर्द को महसूस करता है पूरा शरीर उस दर्द से प्रभावित रहता है उसी तरह से जब हमारे भारत के लाखों लोग बाढ के कारण बुरी तरह प्रभावित है तो उनके दर्द को महसूस करना चाहिए।हार्टमन इण्टर कालेज के सभी छात्र छात्राओं. शिक्षक एवम समस्त स्टाफ ने इसमें भाग लिया।बिद्यालय के छात्र अपने हाथ में बाढ पीडितों के सहायतार्थ दान करे लिखी तख्ती लेकर हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर से बाहर निकल कर नसीर पुर उतरांव मोड तक गये।उन्होंने केरल के बाढ पीडितों के लिए भिक्षाटन किया।सभी दुकानदारों ने केरल के बाढ पीडितों के सहायतार्थ इस कार्यक्रम में खुल कर सहर्ष आर्थिक सहयोग प्रदान किया और फादर पी विक्टर के इस मानवीय संवेदनशीलता की सराहना की।इस भिक्षाटन कार्यक्रम में प्रभाकर मणि त्रिपाठी. सी डी जान.अनिल मिश्रा.राजेश कुशवाहा,शुभनरायण यादव समेत अन्य शिक्षको समेत छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago