Categories: Religion

धर्माध्यक्ष फादर युजिन – जाने सफलता के इस सफ़र का राज़ क्या है

विकास राय

वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष फादर युजिन का जन्म 31 जुलाई 1958 को तमिलनाडु के नागरकोइल में हुवा था।आपके पिता का नाम स्व० सिलुवयीआडीमयी एवम माता का नाम अन्तोनी अम्मा है। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा कार्मेल स्कूल नागरकोइल में हुइ थी।

गुरूकुल की पढाई सन्त तेरेसा गुरूकुल अजमेर में एवं दर्शन शास्त्र और ईश शास्त्र की शिक्षा आपने संत चार्ल्स गुरूकुल नागपुर में ग्रहण की। आपका पुरोहिताभिषेक 10 अप्रैल 1985 को नागरकोइल तमिलनाडु में समपन्न किया गया। वाल्यकाल से ही शिक्षा के प्रति अत्यंत गंभीर आपने  बी ए की शिक्षा नागपुर विश्वविद्यालय महाराष्ट्र से ग्रहण करने के पश्चात उत्तर प्रदेश के गोरखपुर विश्वविद्यालय से एम ए और बी एड की शिक्षा प्राप्त की।

आपने एम बी ए की शिक्षा टौन सेंड स्कूल आफ बिजनेस अमेरिका से ग्रहण की। आप अंग्रेज़ी तमिल, हिन्दी समेत अनेक भाषाओं की जानकारी रखते है। आपके पुरोहिताभिषेक के 31 साल पूर्ण हो चुके है। आप एक सजग पर्यावरण प्रेमी है, शास्त्रीय संगीत के साथ खेल एवम अध्ययन में आपकी विशेष रूचि है। आप अपनी ब्यस्तता के बावजूद भी सबके लिए हर समय सुलभ रहते है। पुरोहिताभिषेक के 30 वर्ष में आपने बहुत ही कुशलता पूर्वक  पुरोहित, शिक्षक एवं वार्डन के रूप में कार्य किया है। आपने गुरूकुलाचार्य एवं अनेक स्कूलों के प्रधानाचार्य के पद को भी उसकी गरिमा के अनुरूप सुशोभित किया है।

आपका सफरनामा चलता रहा और अनेको उपलब्धियाँ  आपके नाम के साथ जुडती रही। आप गाजीपुर जनपद के लुर्दू माता चर्च के पल्ली पुरोहित भी रह चुके है। वाराणसी स्थित नव साधना केन्द्र के निदेशक पद को भी आपने संभाला। सेन्ट मेरिज स्कूल आफ नर्सिंग के आप संस्थापक रहे है। आप वाराणसी धर्म प्रान्त के शिक्षा सचिव जैसे पद का भी बहुत ही कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके है।। इतने महत्वपूर्ण पदो पर रहने के बाद भी आपकी सादगी आपका ब्यवहार आपके ब्यक्तित्व में हमेशा चार चांद लगाने का काम करता है।आपको 30 मई 2015 को संत पापा फ्रांसिस द्वारा वाराणसी धर्म प्रान्त का धर्माध्यक्ष नियुक्त किया गया।24 अगस्त 2015 को आपका अभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आपके धर्माध्यक्ष के रूप में सफल तीन वर्ष पुर्ण होने पर हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर एवम समस्त छात्र छात्राओं. शिक्षक एवम स्टाफ ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं ब्यक्त की है।

pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

4 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

4 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

8 hours ago