विकास राय
गाजीपुर। जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान के नारे के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने नये भारत की बुनियाद रख दी थी।कनेक्टिविटी महत्व पर उन्होंने ध्यान देते हुए कई क्षेत्रों मे महत्वपूर्ण पहल की थी दूरसंचार के क्षेत्र मे वृद्धि करने से उनके प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मोबाइल फोन की संख्या बढने लगी थी। यह बातें आज नगर के अग्रवाल पैलेस मे पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के समृति सम्मान मे आयोजित सर्वदलीय सार्वजनिक श्रद्धांजलि समारोह मे केन्द्रीय संचार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्रो के हवाई अड्डों की तरह भारत के भी हवाई अड्डों का कायाकल्प हो उसकी भी नींव आदरणीय अटल जी ने रखी थी। मंत्री मनोज सिन्हा ने जन जन के उत्थान के लिए किए गये पं अटल जी के योगदान की चर्चा नम आंखों से करते हुए कहा कि भारत के आधारभूत संचरना के निर्माण,अंत्योदय, सर्व शिक्षा अभियान जैसे महत्व के कार्य को उन्होंने प्रमुखता दी थी।लाहौर बस यात्रा, कारगिल संघर्ष उनके सहिष्णुता व संघर्ष क्षमता के द्योतक है। उन्होंने कहा कि जो लोकप्रियता श्रद्धेय अटल जी को मिली वह अगर प्रधानमंत्री नहीं होते तो भी वह प्राप्त थी।अटल जी का नाम इस शताब्दी के महामनिषियों मे सबसे उपर रहेगा।भारतीय संस्कृति के पोषक के साथ साथ देश विज्ञान के क्षेत्र मे प्रगति करे उनके इस सोच को जानने के लिए कस्तूरी रंगन व डा कलाम जी को पढना होगा।
श्रद्धांजलि समारोह को पूर्व विधान परिषद सदस्य बाबूलाल बलवंत,पूर्व विधायक उदय प्रताप सिंह,सरिता अग्रवाल, श्रीकांत पांडेय, राष्टिय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक, हिन्दुस्तान अखबार के अमरमणी त्रिपाठी, सच्चितानंद राय, विरेन्द्र कुमार पांडेय,सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजभुषण दूबे,जावेद अहमद,अधिवक्ता रणजीत सिंह,राम अवतार यादव,प्रभुनाथ चौहान,सरदार दर्शन सिंह, राजेश भारद्वाज, कवि हृदयेश,विजेंद्र राय, विजय शंकर राय, रामदास राजभर, सरोज कुशवाहा, मारकंडेय सिंह, प्रेमनाथ गुप्ता, जितेन्द्रनाथ पांडेय, रामनरेश कुशवाहा सहित आदि अन्य लोगों ने उदगार व्यक्त किये तो भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सुनिल सिंह, ओमप्रकाश राय, पप्पू सिंह, सिद्धार्थ राय, रमाशंकर उपाध्याय, रूद्रा पांडेय, सरोज मिश्रा, रमेश सिंह पप्पू, कार्तिक गुप्ता.कृष्णा नन्द राय जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा .हिमांशु राय प्रधान. देवेन्द्र सिंह देवा.विपिन विहारी सिंह टुनटुन. शशि भूषण सिंह उर्फ नथुनी सिंह.श्याम राज तिवारी. शशिकान्त शर्मा सहित आदि अन्य सम्मानित महिला पुरुष उपस्थित थे।@विकास राय
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…