Categories: International

ईरान और तुर्की मिलकर अमेरिकी पड़यँत्रो को विफ़ल बना सकते है – दोगू परनीचक

आफताब फारुकी

तुर्की की वतन पार्टी के नेता ने बल देकर कहा कि तुर्की और ईरान क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण देश हैं और उन पर अमेरिका का वर्चस्व नहीं है और यह बात वाशिंग्टन को बिल्कुल पसंद नहीं है. तुर्की की वतन पार्टी के नेता दोग़ू परीनचक ने कहा है कि ईरान और तुर्की की एकजुटता से क्षेत्र में अमेरिकियों के फित्ने को निष्क्रिय और उनकी साज़िशों को प्रभावहीन बनाया जा सकता है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार परनीचक ने एक टीवी वार्ता में कहा कि अमेरिका बहुत से देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है इस प्रकार से कि संयुक्त अरब इमारात, सऊदी अरब और मिस्र जैसे देश वाशिंग्टन के नियंत्रण में हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ देशों में अमेरिका के सैनिक हस्तक्षेप को भी देखा जा सकता है और इससे उसका लक्ष्य उन देशों को घुट देने पर बाध्य कर देना होता है इस प्रकार से कि सीरिया और इराक की वर्तमान परिस्थिति को अमेरिका के सैनिक हस्तक्षेप का परिणाम माना जा सकता है।

तुर्की की वतन पार्टी के नेता ने बल देकर कहा कि तुर्की और ईरान क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण देश हैं और उन पर अमेरिका का वर्चस्व नहीं है और यह बात वाशिंग्टन को बिल्कुल पसंद नहीं है क्योंकि क्षेत्र के बहुत से संकटों का समाधान ईरान और तुर्की की उपस्थिति से संभव है।

उन्होंने ईरान और तुर्की के खिलाफ प्रतिबंध पर आधारित अमेरिका की हालिया धमकी की ओर संकेत करते हुए कहा कि तेहरान और अंकारा के मुकाबले में वाशिंग्टन का रवइया अंतरराष्ट्रीय कानूनों से मेल नहीं खाता है इस प्रकार से कि यूरोपीय देश भी अमेरिका की ओर से इस प्रकार के व्यवहार के विरोधी हैं।

परनीचक ने स्पष्ट किया कि ईरान और तुर्की के खिलाफ अमेरिका की धमकी अस्वीकार्य और अमानवीय है और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह स्थिति अंकारा और तेहरान दोनों को पहले से अधिक एक दूसरे के निकट करेगी। ज्ञात रहे कि अमेरिकी पादरी एन्ड्रिव बर्सन की तुर्की में गिरफ्तारी के मुद्दे को लेकर अमेरिका और तुर्की के संबंध तनावग्रस्त हो गये हैं।

तुर्की की सरकार ने आतंकवादी कार्यवाही में लिप्त होने और फत्हुल्लाह गूलेन से संबंध होने के आरोप में आंद्रे बर्सन को वर्ष 2016 में गिरफ्तार कर लिया था। तुर्की फत्हुल्लाह गूलेन को 15 जुलाई वर्ष 2016 के विफल सैन्य विद्रोह का ज़िम्मेदार मानता है।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

5 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

6 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

8 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

12 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

12 hours ago