आदिल अहमद
तुर्की और अमरीका के संबंधों में जारी तनाव के दृष्टिगत तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने अमरीका के इलेक्ट्रानिक उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा की है।
फ़्रांसीसी समाचारपत्र एएफ़पी के अनुसार तुर्क राजधानी अंकारा में एक समारोह को संबोधित करते हुए तुर्क राष्ट्रपति का कहना था कि हम अमरीका के इलेक्ट्रानिक उत्पादों का बहिष्कार करेंगे।
अमरीका में तैयार किए जाने एप्पल कंपनी के आईफ़ोन की दक्षिणी कोरिया की कंपनी सैमसंग से तुलना करते हुए उनका कहना था कि यदि अमरीका के पास आईफ़ोन है तो दूसरी ओर सैमसंग भी मौजूद है।
इसके अतिरिक्त तुर्क कंपनियों के उत्पादों का उल्लेख करते हुए उनका कहना कि हमारे पास वीनस और वेस्टल भी हैं। तुर्क राष्ट्रपति के इस बयान के बाद इस्तांबोल स्टॉक मार्केट में वेस्टल के शेयर में एकदम 7 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी।
ज्ञात रहे कि अमरीका और तुर्की संबंध, तुर्की की ओर से अमरीकी पादरी एंड्रयू ब्रेन्सन को आतंकवाद के आरोप में गिरफ़्तार करने पर तनाव ग्रस्त हो गये। अंकारा की कार्यवाही पर वाशिंग्टन ने 2 तुर्क मंत्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था और इसके जवाब में तुर्की ने भी दो अमरीकी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…