Categories: International

क्या आप जानते है कि दाइश अब कौन से देश में पैर पसार रहा है

आदिल अहमद

तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश का जहां एक ओर इराक़ और सीरिया से लगभग सफ़ाया हो रहा है वहीं इस ख़ूंखार आतंकी गुट ने अब एक ग़रीब देश को अपना अड्डा बनाना शुरू कर दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने 2017 के अंत में सीरिया और इराक पर नियंत्रण खोने के बाद हाल के दिनों में अफ़्रीक़ी देश सोमालिया में हमले बढ़ा दिए हैं। वर्ष 2018 के आरंभ से 31 जुलाई तक सोमालिया में दाइश ने 39  हमले किए हैं, इनमें से 27 हमले केवल पिछले तीन महीने मई, जून और जुलाई में किए हैं, जबकि वर्ष 2017 में दाइश ने सोमालिया में 21 हमले करने के दावा किया था, जिसका अर्थ यह हुआ कि दाइश अब ख़ुद को सोमालिया में मज़बूत कर रहा है और इसीलिए उसने अपनी आतंकी कार्यवाहियों में वृद्धि कर दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमालिया में दाइश के आतंकवादी इस देश के उत्तर पूर्व में उभरने के बाद दक्षिणी हिस्से तक पहुंच गए हैं, साथ ही राजधानी मोगादिशु के आसपास भी उनके हमलों में वृद्धि हुई है। इस वर्ष जिन 39 हमलों का वो दावा करते हैं, उनमें से 23 मोगादिशु में ही किए गए हैं, इनमें से कई हमले यहां के बकारा बाज़ार इलाक़े के आसपास किए गए जो सोमालिया के मध्य में है और यहां के सबसे व्यस्त व्यवसायिक केंद्रों में से एक माना जाता है। मोगादिशु में आईएस के हमलों में उल्लेखनीय वृद्धि मई 2018 के महीने में देखी गई है। इस दौरान दाइश ने अफ़गोए में 9 हमले जबकि सोमालिया के पूर्वोत्तर में बोसासो में 3 हमले करने का दावा किया, मोगादिशु अफ़गोए से बहुत दूर नहीं है, दोनों ही शहर दक्षिण सोमालिया में स्थित हैं, दोनों के बीच दूरी केवल 30 किलोमीटर की है।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago