Categories: International

अफगानिस्तान, दाइश खुरासान के मुखिया के मारे जाने की सूचना

आदिल अहमद

अफग़ानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में हवाई हमले में आतंकवादी गुट दाइश ख़ुरासान के मुखिया अबू सैयद के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

ख़ामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान की ख़ुफ़िया एजेन्सी नेश्नल डायरोक्टोरेट आफ़ सेक्योरेटी के सूत्रों का कहना था कि पिछले रात हवाई कार्यवाही के दौरान मारे गये दाइश ख़ुरासान के मुखिया की पहचान साद अरबानी के नाम से हुई है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि साद अरबानी, अबू सैयद औरकज़ई के नाम से प्रसिद्ध था जो हवाई हमले में अपने 9 साथियों के साथ मारा गया।

सूत्रों ने बताया कि हवाई हमला ख़ूगियानी ज़िले के एक गांव पर किया गया था। प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्लाह ख़ूगियानी ने साद अरबानी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए दावा किया कि वह औरकज़ई एजेन्सी का रहने वाला था और उसे हसीब लोगारी के मारे जाने के बाद ख़ुरासान का मुखिया बनाया गया था।

इसी दौरान प्रांतीय गर्वनर के मीडिया आफ़िस के जारी बयान में बताया गया है कि अमरीका ने ग़नी ख़ैल ज़िले में हवाई हमला किया था जिसके परिणाम में दाइश से संबंध रखने वाले 3 लड़ाके मारे गये और 3 घायल हो गये। बयान में कहा गया है कि मारे गये लोगों में ग्रुप का कमान्डर भी शामिल था। ज्ञात रहे कि दाइश और उसके किसी समर्थित ग्रुप ने उक्त रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago