Categories: UP

नगर मे पूरे दिन हुआ पूर्व प्रधामंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए सभाओं का आयोजन

रविकांत

कालपी (जालौन)भारत रत्न से सम्मानित विश्व के सर्वमान्य नेता प्रखर वक्ता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मा. अटल बिहारी बाजपेई का लम्बी बीमारी के बाद राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल मे १६ अगस्त २०१८ को अपरान्ह ५:५ बजे पर देहान्त हो गया ! जिसकी खबर लगते ही पूरे देश मे शोक की लहर दौड गई ! आज सम्पूर्ण राष्ट्र अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए वेचेन दिखा नगर मे तमाम सामाजिक संघठनो सरकारी अर्धसरकारी समितिओं मे शोक सभाओं का आयोजन कर लोगों ने श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की आत्म की शॉति के लिए दो मिनट का मोन धारण कर अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमे प्रमुख रूप से नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री संघठन अशोक बाजपेई के.यहॉ अरबिन्द राठोर राजेश द्विवेदी एस पी शुक्ला हनी कोष्टा मनोज पाण्डेय कमलेश प्रनामी दिलीप वर्मा अमित बघेल आदि ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धॉजलि अर्पित की !

नगर के ऋषि पारासर पैलेस मे अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद कालपी इकाई द्वारा आयोजित श्रद्धॉजलि कार्यकृम मे नगर अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता पारस पुरवार सुनील पटवा राकेश पुरवार अरबिन्द सिंह राठौर हरीशंकर गुप्ता सभासद विपिन पुरवार विशाल पोरवाल अंकित गुप्ता राकेश प्रनामी (बबलू)कल्लू सोनी विनीत गुप्त आदि ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रणाम किया और दो मिनट का मोन धारण कर शोक व्यक्त किया ! इसी श्रंखला मे नगर पालिका परिषद मे भी श्रद्धॉजलि सभा का आयोजन अधिशाषी अधिकार सुशील कुमार दोहरे के द्वारा किया गया जिसमे पालिका परिषद के बढे बाबू हरभूषण सिंह ने शोक पत्र पढा जहॉ प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों मे चेयरमेन प्रतिनिधि जीवन अहिरवार अशोक बाजपेई पत्रकार शरद खन्ना ज्ञानेन्द्र मिश्रा नीलू मिश्रा, एस पी शुक्ला, बसपा नेता एनुल हसन मंसूरी सभासदो मे प्रमुख रूप से भारत सिह यादव दिलीप पाठक अरबिन्द यादव विपिन पुरवार सुनील पुरवार अनीस ठेकेदार पूर्व सभासदों मे राजेश द्विवेदी मनोज पाण्डेय के अतरिक्त नगर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ! नगर के स्वर्णकार समिति ने भी मा. अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धॉजलि सभा का आयोजन किया जिसमे प्रमुख रूप से राम आसरे सोनी व्योपार मण्डल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी महॉमत्री सुनील पटवा श्रीकॉत पुरवार दीपक धवन सुनील प्रजापति सहित कई व्योपारिओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया ! श्रद्धॉजलि सभाओं की इसी कढी मे बिधायक जन सम्पर्क कार्यलय पर सुना गया कि

मे जी भर जिया मे मन से मरूं
लोट कर आऊंगा कूंच से क्यों डरूं !!
रो रहा है हिन्दुस्तान अलविदा अटल महान
अदभुद अटल की अविस्मर्णीय अनंत यात्रा
अंतिम सफर पर सियासत का अटल चेहरा
क्या हिन्दू क्या मुसलमान अटल के लिए रो रहा पूरा हिन्दुस्तान

उक्त बॉते बिधायक कार्यलय मे आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल विहारी बाजपेई को श्रद्धॉजलि सभा मे नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कही शाम चार बजे आयोजित सभा मे नगर महामंत्री राजेन्द्र साहू सुनील गुप्ता राघवेन्द्र प्रताप सिंह जीतू तिवारी बिटटू चतुर्वेदी अखिलेश तिवारी अवधेश तिवारी बबलू रॉणा रविन्द्र सिंह चौहान अरबिन्द राठोर संजय वर्मा बृजेन्द्र सिंहअश्वनी तिवारीसुन्नी तिवारी कल्लू शुक्ला राम सिंह सलोनियॉ जगत यादव भारत सिंह यादव विपिन पुरवार सहित सभी नगर के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धॉजलि अर्पित की!
तथा इसी के साथ पूरे कालपी क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री जी के शौक में बैंक स्कूल तहसील कार्यालय तथा ब्लाक महेवा में बैंक में इत्यादि जगह पर ताले लगे नजर आए पूरी तहसील कालपी क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी के निधन से लोगों की आंखें नम रही

Adil Ahmad

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

3 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

4 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

6 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

10 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

10 hours ago